scorecardresearch
 

'3जी' में मेरा किरदार है अहम: सोनल चौहान

अभिनेत्री सोनल चौहान का कहना कि उनकी डरावनी फिल्म '3जी' में उनका किरदार शीना महज एक आकर्षक लड़की नहीं है बल्कि वह कहानी को आगे ले जाती है.

Advertisement
X
सोनल चौहान
सोनल चौहान

अभिनेत्री सोनल चौहान का कहना कि उनकी डरावनी फिल्म '3जी' में उनका किरदार शीना महज एक आकर्षक लड़की नहीं है बल्कि वह कहानी को आगे ले जाती है.

Advertisement

27 वर्षीय सोनल ने कहा, 'मुझे लगता है कि सभी कामकाजी लड़कियां फिल्म में मेरे किरदार से खुद को जुड़ा महसूस करेंगी. इस किरदार की विशेषता और सुंदरता यह है कि वह नील(सैम) के साथ चलती है और कहानी को आगे ले जाती है.'

उन्होंने कहा, 'मेरा रोल फिल्म में महज आकर्षक दिखना या गाने गाना ही नहीं है, इसमें कई सीन हैं जहां आपको कुछ करके दिखाना पड़ता है.'

सोनल ने कहा कि नील के साथ काम करना बहुत अच्छा अनुभव रहा. वह सेट पर उनसे पहली बार मिली थी लेकिन उन्होंने उनकी 'सात खून माफ' और 'जॉनी गद्दार' देखी है और वह बहुत अच्छे अभिनेता हैं. शांतनु छिब्बर और शीर्षक आनंद निर्देशित यह फिल्म 15 मार्च को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement