scorecardresearch
 

बेटे को मेरे आइटम सॉन्ग से फर्क नहीं पड़ता: मलाइका

'मुन्नी बदनाम', 'छैया छैया', और 'अनारकली डिस्को चली' जैसे आइटम सॉन्ग्स में अपने लटके झटके दिखा चुकी मलाइका अरोड़ा खान का कहना है कि उन्हें डांस करने में मजा आता है.

Advertisement
X
Malaika Arora khan
Malaika Arora khan

'मुन्नी बदनाम', 'छैया छैया', और 'अनारकली डिस्को चली' जैसे आइटम सॉन्ग्स में अपने लटके झटके दिखा चुकी मलाइका अरोड़ा खान का कहना है कि उन्हें डांस करने में मजा आता है.

Advertisement

उन्होंने कहा, उनके इस काम से उनके बेटे को कोई फर्क नहीं पड़ता. यह पूछे जाने पर कि आपके आइटम सॉन्ग पर बेटे अरहान की क्या प्रतिक्रिया होती है? तो मलाइका ने कहा, 'उसे मेरे आइटम सॉन्ग से फर्क नहीं पड़ता. वह अभी बहुत छोटा और मासूम है. अगर उसे गाना पसंद आता है, तो वह बताता है कि यह उसे अच्छा लगा.'

39 की मलाइका ने कहा, 'मेरी नजर में गाने फिल्म का हिस्सा होते हैं. एक गाने का हिस्सा होना मजेदार होता है, लेकिन यह इस पर भी निर्भर करता है कि इसे कैसे फिल्माया और दिखाया जाए. मुझे आइटम सॉन्ग पसंद है. मुझे जब भी इनका हिस्सा बनने का अवसर मिलता है, मैं हमेशा हां कहती हूं क्योंकि मुझे इन्हें करने में मजा आता है.

हिंदी सिनेजगत में भले आइटम सॉन्ग को गलत निगाह से देखा जाता हो, लेकिन मलाइका कहती हैं कि वह आइटम साॅन्ग को विशेष गाने की उपाधि देना चाहेंगी. उन्होंने कहा, 'मैं कभी आइटम सॉन्ग को उस तरह नहीं देखती. बदकिस्मती से लोगों ने आइटम सॉन्ग को अपमानजनक चीज बना दिया है..मैं इसे स्पेशल गाने का नाम देना चाहूंगी. मुझे 'आइटम साॅन्ग' शब्द से नफरत है.'

Advertisement

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement