scorecardresearch
 

मेरा स्‍टूडियो बिकाऊ नहीं: देव आनंद

बॉलीवुड स्टार देव आनंद ने इन खबरों का खंडन किया है कि वे अपने रिकार्डिग स्टूडियो को एक बिल्डर के हाथों 50 करोड़ रुपये में बेच रहे हैं. रविवार को लंदन से लौटने वाले देव आनंद ने कहा कि यह पूरी तरह झूठ है.

Advertisement
X
देव आनंद
देव आनंद

बॉलीवुड स्टार देव आनंद ने इन खबरों का खंडन किया है कि वे अपने रिकार्डिग स्टूडियो को एक बिल्डर के हाथों 50 करोड़ रुपये में बेच रहे हैं. रविवार को लंदन से लौटने वाले देव आनंद ने कहा कि यह पूरी तरह झूठ है.

उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों से बिल्डर आनंद रिकार्डिग स्टूडियो पर आंख लगाए बैठे हैं, क्योंकि यह प्रमुख जगह पर है. उन्होंने अपनी अनुपस्थिति में फिल्म इंडस्ट्री में फैली अफवाहों पर विराम लगाते हुए साफ कहा कि जब वे खुद इस संपत्ति को विकसित करना चाहते हैं, तो क्यों वे इसे किसी बिल्डर को बेचेंगे?

देव आनंद ने मुंबई के पाली हिल इलाके में जिगजैग रोड पर वर्ष 1986 में स्टूडियो को स्थापित किया था. तब से यह स्टूडियो उनका कार्यस्थल और उनके नवकेतन बैनर के कार्यालय का पता बना हुआ है. 85 वर्षीय सदाबहार अभिनेता इस समय अपनी नई फिल्म चार्जशीट के निर्माण में व्यस्त है.

Advertisement
Advertisement