scorecardresearch
 

फिल्‍म 'वंस अपॉन...' में जुदा है मेरा अंदाज: इमरान हाश‍मी

किसिंग किंग परदे पर लौट रहे हैं. मगर जहां इमरान हाशमी '' में अपनी परफॉरमेंस की बात करना चाहते हैं, वहीं सवालों का सिलसिला उनकी (किस वाली) इमेज पर आ जाता है.

Advertisement
X

किसिंग किंग परदे पर लौट रहे हैं. मगर जहां इमरान हाशमी '' में अपनी परफॉरमेंस की बात करना चाहते हैं, वहीं सवालों का सिलसिला उनकी (किस वाली) इमेज पर आ जाता है.

Advertisement

इस फिल्म में भी अपनी स्टाइल में नजर आएंगे?

(शरारती मुस्कान), इसके अलावा भी बहुत कुछ होता है फिल्म में. मीडिया शायद देखना ही नहीं चाहता.

आपके फैंस को इसका इंतजार होता है?

उन्हें अच्छी फिल्म और परफॉरमेंस का इंतजार होता है, न कि ऐसे सीन का, जो आप लोग सोचते हैं.

मगर आप हर फिल्म में...

अरे बाबा, मैं नहीं करता. डायरेक्टर तय करता है. मैं तो उनकी मर्जी से हर सीन करता हूं. इमोशन, डांसः, ऐक्शन, सिर्फ यही तो नहीं होता.

मल्लिका शेरावत से लेकर प्राची देसाई तक.. किसके साथ रोमांस करना अच्छा लगा?

सब बहुत अच्छी हैं, लेकिन रोमांस नहीं, मेरा मतलब है कि सभी अच्छी परफॉरमर हैं. अपने रोल करती हैं. वैसे ही मैं अपना काम करता हूं.

Advertisement
Advertisement