scorecardresearch
 

अपने स्‍वर्गीय पिता के बर्थडे पर भावुक हुईं प्रियंका चोपड़ा

एक्‍ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपने स्‍वर्गीय पिता अशोक चोपड़ा के बर्थडे पर उनको याद करते हुए भावुक हो गई. प्रियंका ने ट्विटर पर लिखा है, 'कभी कभी मैं बहुत ज्यादा बोलती हूं.. लेकिन आज मैंने चुप रहना चुना है. यह भी अच्छा है. चुप्पी की आवाज जन्मदिन मुबारक हो पापा आपकी बहुत याद आती है.प्रियंका ने आगे लिखा, 'मेरी दुनिया आपके बिना अधूरी है.'

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

एक्‍ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपने स्‍वर्गीय पिता अशोक चोपड़ा के बर्थडे पर उनको याद करते हुए भावुक हो गई. प्रियंका ने ट्विटर पर लिखा है, 'कभी-कभी मैं बहुत ज्यादा बोलती हूं. लेकिन आज मैंने चुप रहना चुना है. यह भी अच्छा है. चुप्पी की आवाज जन्मदिन मुबारक हो पापा...आपकी बहुत याद आती है.

Advertisement

Happy Birthday प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका ने आगे लिखा, 'मेरी दुनिया आपके बिना अधूरी है.' प्रियंका को अपने पापा बेहद प्‍यारे थे. जिस के चलते उन्‍होंने अपनी कलाई पर 'डैडीज लिटिल गर्ल' का टैटू भी बनवाया है. प्रियंका के पापा उन्‍हें हमेशा से सपोर्ट करते आए थे.

फ्री में भी कर देती मैरी कॉमः प्रियंका चोपड़ा

पिछले साल कैंसर की वजह से उनके पिता की मौत हो गई थी. प्रियंका के पिता आर्मी में डॉक्‍टर थे और 1997 में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद से रिटायर हुए थे.

प्रियंका चोपड़ा की खूबसूरती का राज

प्रियंका इस समय अपनी आने वाली फिल्म 'मेरी कॉम' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. यह फिल्म ओलंपिक विनर मुक्के बाज एम. सी. मेरी कॉम की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म पांच सितंबर को रिलीज हो रही है.

Advertisement


ये हैं प्रियंका चोपड़ा की एक और बहन, जो देंगी बॉलीवुड में दस्‍तक...

Advertisement
Advertisement