scorecardresearch
 

रणवीर सिंह बने रोडस्टर के ब्रांड एम्बेसेडर

कुछ दिन पहले तक रणवीर सिंह ब्रांड एंडोर्समेंट से दूर रहा करते थे. लेकिन लगता है उन्होंने ऐक्टिंग के साथ ही विज्ञापन जगत में भी अपना जलवा कायम करने का फैसला कर लिया है.

Advertisement
X
रणवीर सिंह (फाइल फोटो)
रणवीर सिंह (फाइल फोटो)

कुछ दिन पहले तक रणवीर सिंह ब्रांड एंडोर्समेंट से दूर रहा करते थे. लेकिन लगता है उन्होंने ऐक्टिंग के साथ ही विज्ञापन जगत में भी अपना जलवा कायम करने का फैसला कर लिया है. डुरेक्स कंडोम के विज्ञापन के बाद वे Myntra.com के जीन्सवियर ब्रांड रोडस्टर के ब्रांड एम्बेसेडर बने हैं. कंपनी ने यह फैशन ब्रांड यूथ के लिए लॉन्च किया है.

Advertisement

इस बारे में रणवीर सिंह ने कहा, 'बात जब भी ब्रांड एसोसिएशंस की आती है तो मैं बहुत सोच-समझकर चयन करता हूं. मेरा मानना है कि मैं जिस भी ब्रांड से जुडूं वह मेरे बारे में काफी कुछ कहे. रोडस्टर ऐसा ब्रांड है जो मुझे एकदम पसंद आ गया, कपड़े बहुत ही शानदार हैं. मुझे इसकी फिलॉसफी भी बेहद पसंद है कि किसी सामाजिक नियम से मत बंधो.' रणबीर अच्छा है, चढ़ते सूरज को सलाम है.

Advertisement
Advertisement