'नागिन 3' और 'ये है मोहब्बतें' फेम एक्ट्रेस अनीता हंसनंदानी ने हाल ही में मुंबई एक बड़ा घर खरीदा है. अनीता ने अपने इस ड्रीम हाउस में एक शानदार पार्टी भी रखी जिसमें इंडस्ट्री से उनके करीबी दोस्त पहुंचे.
अनीता और रोहित रेड्डी की इस हाउस पार्टी में 'ये है मोहब्बतें' के रमन भल्ला और उनकी प्रेग्नेंट पत्नी अंकिता भार्गव भी पहुंचीं. इसके अलावा टीवी क्वीन एकता कपूर भी इस पार्टी में शरीक हुईं और उन्होंने एक शानदार तस्वीर शेयर कर अनीता और उनके पति रोहित को उनकी इस लेटैस्ट प्रॉपर्टी के लिए बधाई दी.
जब ये एक्टर 'नागिनों' को उठाकर इवेंट में करने लगा वर्कआउट
बता दें अनीता एकता कपूर के बेहद करीब मानी जाती हैं और वो अब उनके अगले शो नागिन 3 में भी नागिन के किरदार में नजर आएंगी.
Advertisement
अनीता हंसनंदानी ने अपने घर पर ऑर्गनाइज की गई पार्टी की ये खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, #Blessed with the Best!.
स्विमिंग पूल में मस्ती कर रहीं नागिन-3 की एक्ट्रेस, वीडियो वायरल
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनीता और रोहित लंबे समय से एक अच्छे घर की तलाश में थे. उनके इस नए घर में फ्रेंच विंडो मौजूद है, ये वो चीज है जो अनीता के विशलिस्ट में हमेशा से रही है. इसके अलावा ये घर अनीता की मां के घर के काफी करीब है.