scorecardresearch
 

नागिन 3 में चुड़ैल का रोल कर हुईं फेमस, अब बिग बॉस 13 में दिखेंगी!

नागिन 3 में खूबसूरत चुड़ैल बनी टीवी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा के फैंस के लिए गुडन्यूज है. खबर है कि माहिरा शर्मा रियलिटी शो बिग बॉस 13 का हिस्सा बन सकती हैं. मेकर्स ने सलमान खान के शो के लिए माहिरा शर्मा को अप्रोच किया है.

Advertisement
X
माहिरा शर्मा
माहिरा शर्मा

Advertisement

नागिन 3 में खूबसूरत चुड़ैल बनी टीवी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा के फैंस के लिए गुडन्यूज है. खबर है कि माहिरा शर्मा टेलीविजन के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस 13 का हिस्सा बन सकती हैं. मेकर्स ने सलमान खान के शो के लिए माहिरा शर्मा को अप्रोच किया है.

टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, माहिरा शर्मा की बिग बॉस 13 के मेकर्स से शो का हिस्सा बनने को लेकर बातचीत चल रही है. हालांकि, अभी माहिरा के पार्टिसिपेशन की खबर को कंफर्म नहीं किया गया है. माहिरा ने नागिन 3 में चुड़ैल जामिनी का किरदार निभाया था. माहिरा के काम को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

View this post on Instagram

I’m looking at you 😍

A post shared by Mahira Sharma (mau) ماهرة (@officialmahirasharma) on

Advertisement

नागिन 3 में चाहे माहिरा का जर्नी छोटी रही थी. लेकिन उनकी एक्टिंग की तारीफ की गई. माहिरा को नागिन 3 से ही घर घर में पॉपुलैरिटी मिली है. माहिरा नागिन 3 के बाद बेपनाह प्यार में दिखी थीं. कम समय में माहिरा टीवी का बड़ा चेहरा बन गई हैं.  

वहीं बिग बॉस 13 की बात करें तो शो के प्रोमो वीडियोज को जल्द ही रिलीज किया जाएगा. सलमान खान ने 4 प्रोमो शूट कर लिए हैं. कहा जा रहा है कि इस बार सलमान खान को प्रोमो में स्टेशन मास्टर के गेटअप में देखा जाएगा. बिग बॉस लवर्स के बीच शो से जुड़ी हर नई अपडेट जानने की एक्साइटमेंट है.

बिग बॉस 13 सितंबर के आखिर में शुरू होगा. इस बार भी शो को सलमान खान ही होस्ट कर रहे हैं. सीजन 13 में कॉमनर नहीं नजर आएंगे. दर्शकों को टीवी और बॉलीवुड के नामी चेहरे ही शो में दिखेंगे. सीजन 13 की थीम वॉर हो सकती है. देखना होगा बिग बॉस 13 क्या धमाल मचाता है.

Advertisement
Advertisement