scorecardresearch
 

नागिन 3 फेम एक्ट्रेस की तबीयत खराब, डेंगू होने के बाद अस्पताल में भर्ती

नागिन 3 में नजर आईं एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया के फैंस के लिए बुरी खबर है. दरअसल, पवित्रा को डेंगू हो गया है. वे अस्पताल में भर्ती हैं.

Advertisement
X
पवित्रा पुनिया
पवित्रा पुनिया

Advertisement

नागिन 3 में नजर आईं एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया के फैंस के लिए बुरी खबर है. दरअसल, पवित्रा को डेंगू हो गया है. वे अस्पताल में भर्ती हैं. बता दें, इन दिनों पवित्रा पुनिया बालवीर रिटर्न्स में नजर आ रही हैं. शो में उनके काम को काफी पसंद किया जा रहा है.

एक्ट्रेस के करीबी सूत्र ने खुलासा किया कि ''पवित्रा 4 दिन पहले अस्पताल में भर्ती हुई थीं . तब से अब तक पवित्रा अस्पताल में ही हैं. उनकी तबीयत ठीक नहीं है. पिछले 4-5 दिनों से उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. जल्द ही पवित्रा के ठीक होने की उम्मीद है.''

पवित्रा पुनिया शो बालवीर रिटर्न्स में Timnasa का रोल निभा रही हैं. अपने रोल के बारे में बोलते हुए पवित्रा ने कहा था- ''नेगेटिव रोल प्ले करना हमेशा ही चैलेंजिंग होता है. मुझे खुशी है कि लोग मुझे ऐसे रोल्स में स्वीकार कर रहे हैं. बालवीर रिटर्न्स में Timnasa का रोल एकदम अलग है. ये एक फैंटेसी शो है.''

Advertisement

View this post on Instagram

Phas gayi hain pariyaan Timnasa ke jaal mein, kya Shaurya aur Baalveer milkar bacha paayenge unhein? Dekhiye #BaalveerReturns mein, iss Shukravaar, raat 8 baje sirf Sony SAB par. @devjoshi28 @pavitrapunia_

A post shared by Pavitra (@pavitrapunia_) on

नागिन 3 ने दिलाई पवित्रा को पॉपुलैरिटी

पवित्रा पुनिया अपने शार्प लुक्स और फैशन स्टेटमेंट की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. नागिन 3 में पवित्रा ट्रेंडी साड़ियों में नजर आती थीं. एकता कपूर से शो से पवित्रा को पॉपुलैरिटी मिली है. पवित्रा को नागिन 3 में काफी पसंद किया गया था. शो में पवित्रा ने माहिर की सौतेली मां का रोल निभाया था. पवित्रा बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा संग रिलेशन में रह चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement