कलर्स के मोस्ट पॉपुलर शो नागिन-3 के फरवरी में बंद होने की खबर ने फैंस को निराश किया हुआ है. चर्चा है कि नागिन-3 का आखिरी एपिसोड 12 फरवरी के दिन शूट होगा. नागिन-3 को कवच-2 से रिप्लेस किया जाएगा. लेकिन इस सुपरनैचुरल ड्रामा शो के लवर्स के लिए एक गूडन्यूज़ सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो की डिमांड को देखते हुए मेकर्स ने इसे एक्सटेंड करने का फैसला किया है. अब शो मई तक टेलीकास्ट होगा.
बार्क की रेटिंग में कई महीनों तक टॉप पर काबिज रहे नागिन-3 को मई में खत्म किया जाएगा. सीरियल 2 जून 2018 को लॉन्च हुआ था. तभी से शो बार्क रेटिंग में टॉप पर बना हुआ था. बीच में सीरियल की रेटिंग में गिरावट आई लेकिन शो टॉप-5 में बना हुआ है. इन दिनों शो में मजेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. विश की मौत हो गई है. वे अपने दुश्मनों से भूत बनकर बदला लेने लौटी हैं. वहीं सुमित्रा नागमणि के पीछे पड़ी है.
View this post on Instagram
दूसरी तरफ, माहिर की याददाश्त अभी नहीं लौटी है. दर्शकों को इंतजार है कि कब माहिर ठीक होगा और स्क्रीन पर बेला-माहिर की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. हर हफ्ते शो में नया ट्विस्ट आ रहा है, जो कि दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब साबित हो रहा है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
नागिन का पहला सीजन 8 महीने चला था. वहीं दूसरा सीजन 9 महीने. इस लिहाज से देखें तो नागिन-3 सबसे लंबे समय पर चलने वाला सीजन है. पिछले दो सीजन में मौनी रॉय नागिन बनी थीं. वहीं इस बार सुरभि ज्योति लीड रोल में हैं. साथ ही अनीता हसनंदानी सेकंड लीड रोल में हैं. सुरभि के अपोजिट पर्ल वी पुरी हैं.