scorecardresearch
 

'1000 साल बाद प्रेमी से मिलने वाली थी नागिन, लेकिन सब बर्बाद हुआ'

करिश्मा तन्ना का नागिन-3 शनिवार से शुरू हो रहा है. उन्होंने अपने किरदार और स्टोरी के बारे में बात की.

Advertisement
X
करिश्मा तन्ना
करिश्मा तन्ना

Advertisement

करिश्मा तन्ना का लोकप्रिय टीवी सीरियल नागिन-3 शनिवार से शुरू हो रहा है. करिश्मा इसमें मुख्य भूमिका में हैं. वे एक नागिन के रूप में दिखाई देंगी. इस शो के शुरू होने से पहले करिश्मा ने इसकी स्टोरी शेयर की है.  

करिश्मा ने बताया, नागिन में मेरे कैरेक्टर का नाम रूही है, जिसके कई रूप हैं. रूही अपने लवर से अलग होने के एक हजार साल बाद मानव रूप में आई हैं. ये उनके मिलन की रात होती है, जब कुछ लड़के आते हैं और उनकी इस मुलाकात को बर्बाद कर देते हैं. रजत और रूही को परेशान किया जाता है और उन्हें मार दिया जाता है. इसके बाद उनके बदले की कहानी शुरू होती है.

नागिन-3 की कहानी का खुलासा, #MeToo कैंपेन से है कनेक्शन

इसी के साथ करिश्मा और शो के लीड एक्टर पर्ल वी पुरी के अफेयर की खबरें भी तेज हो गई हैं. इस पर करिश्मा ने सफाई दी है . करिश्मा ने कहा है, क्यों मेरा लिंकअप हर किसी के साथ बता दिया जाता है. मैं सिंगल हूं और खुश हूं. मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है.

Advertisement

हाल ही में एकता कपूर ने भी शो की स्टोरी का खुलासा किया. उन्होंने कहा, नागिन-3 का कनेक्शन #MeToo से है. ये एक बदले की कहानी है. जहां एक लड़की 5 लोगों से बदला लेगी क्योंकि उन्होंने उसके साथ रेप करने की कोशिश की. इसलिए इसमें #MeToo कैंपेन का थोड़ा बहुत एंगल है क्योंकि लोग ऐसी धारणा रखते हैं कि महिलाएं अपनी आवाज दबा देंगी. लेकिन सीरियल में महिला को बदला लेते हुए दिखाया जाएगा.

Advertisement
Advertisement