scorecardresearch
 

इस नए शो ने दी नागिन 3 की बादशाहत को चुनौती, रेटिंग्स में पछाड़ा

पिछले काफी समय से एकता कपूर का शो 'नागिन 3' पहले स्थान पर काबिज था हालांकि शेख के नए सीरियल ने इसे रेटिंग्स के मामले में दूसरे स्थान पर धकेल दिया है.

Advertisement
X
नागिन 3
नागिन 3

Advertisement

शाहीर शेख का नया शो 'ये रिश्ते हैं प्यार के' को रेटिंग्स में जबरदस्त सफलता हासिल हुई है. इस शो को अपने पहले हफ्ते में ही 2.5 रेटिंग्स मिली है और ये शो इस हफ्ते टॉप पर रहा. शो की सफलता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि इसने नागिन 3 जैसे सुपरहिट शो को भी पछाड़ दिया है. पिछले काफी समय से एकता कपूर का शो 'नागिन 3' पहले स्थान पर काबिज था हालांकि शेख के नए सीरियल ने इसे रेटिंग्स के मामले में दूसरे स्थान पर धकेल दिया है. दूसरे स्थान पर नागिन 3, द कपिल शर्मा शो और कुमकुम भाग्य जैसे सीरियल मौजूद हैं. ये तीनों ही शो पहले स्थान से महज कुछ ही प्वाइंट्स दूर हैं और तीनों ही शोज़ की रेटिंग्स 2.4 है.

ये दिलचस्प है कि इन रेटिंग्स में 'कसौटी ज़िंदगी की' तीसरे स्थान पर है. इसके साथ ही कुंडली भाग्य भी तीसरे स्थान पर जमा हुआ है. इन दोनों शोज़ को 2.3 की रेटिंग्स मिली है. इसके अलावा लोकप्रिय सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' चौथे स्थान पर काबिज है. इस शो की रेटिंग्स 2.2 है. वही तुझसे है राब्ता भी 2.2 रेटिंग्स के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है. इसके अलावा राइज़िंग स्टार 3 पांचवें स्थान पर 2.1 रेटिंग्स के साथ काबिज है.

Advertisement

View this post on Instagram

#bela #naagin3🐍 #naagrani #naagranibela @surbhijyoti

A post shared by Naagin 3 (@naaginsea3) on

View this post on Instagram

@surbhijyoti #surbhijyoti #surbhi #sj #surbhimylove #naagin3 #naagin3🐍 😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍

A post shared by 🌷SURBHI JYOTI🌷(2kfam) (@bela__surbhi) on

View this post on Instagram

🍁🍁🍁🍀🍀🍀🌺🌺🌺🌻🌻🌻🌸🌸🌸 //@surbhijyoti ❤ @pearlvpuri // . . . . . . . . . #surbhijyoti#surbhi#sj#bela#mahir#behir#bela#naagin#naagrani#naagin#naag#naagin3🐍 #naagin3 #pvp #pearbhi #love #lovestory #bestcouple #couplegoals

A post shared by behir ❤(naagin3) (@pearbhi_sk_fan) on

इन रेटिंग्स के सामने आने के बाद शाहीर शेख काफी राहत की सांस ले रहे होंगे क्योंकि उनका पिछला शो 'दास्तां-ए-मोहब्बत' रेटिंग्स के मामले में काफी खराब साबित हुआ था. इस शो में उनके अपोज़िट सोनारिका भदौरिया नज़र आईं थी. इस शो के बारे में शाहीर ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'जो लोग मुझे जानते थे, वे ये जानकर काफी हैरान हो गए थे कि मैंने इस शो को साइन किया है क्योंकि मैं अक्सर डेली सोप्स की आलोचना करता हूं क्योंकि इन शोज़ में ना तो कैरेक्टर ग्राफ होता है और ना ही स्टोरी होती है. इसलिए मैंने कई शोज़ को मना भी किया था जो बाद में जाकर काफी लोकप्रिय हुए लेकिन मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है.'

Advertisement
Advertisement