scorecardresearch
 

नागिन 4 में अनिता हसनंदानी लेंगी एंट्री? निया शर्मा ने किया वेलकम

नागिन 4 में एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी की एंट्री हो सकती है. एक्ट्रेस निया शर्मा ने उनका वेलकम किया है.

Advertisement
X
अनिता हसनंदानी
अनिता हसनंदानी

Advertisement

नागिन 4 के फैंस के लिए गुड न्यूज है. दरअसल, ऐसी खबरें हैं कि एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी शो में एंट्री ले सकती हैं. एकता कपूर ने इसका हिंट दिया है. बता दें कि अनिता नागिन 3 का हिस्सा थीं. वो शो में नागिन के किरदार में थीं.

भूमि पेडनेकर की फिल्म के लिए प्रेजेंटर बने अक्षय कुमार,जानें क्या है ये कॉन्सेप्ट?

नागिन 4 में होगी अनिता की एंट्री?

एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर अनिता का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अनिता नागिन लुक में नजर आ रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए अनिता ने लिखा- देखिए नागिन में कौन वापस आ गया है. #nagin-bhagyakazehreelakhel! @muktadhond @nikitadhond @anitahassanandani. इसी वीडियो में निया शर्मा ने कमेंट कर उनका वेलकम किया है. उन्होंने लिखा- वेलकम बैक अनिता.

View this post on Instagram

Advertisement

Guess who is back in #nagin !...#nagin-bhagyakazehreelakhel! @muktadhond @nikitadhond @anitahassanandani

A post shared by Erk❤️rek (@ektaravikapoor) on

बता दें कि एकता कपूर की टीवी सीरीज नागिन लोगों को काफी पसंद आती  है. नागिन के तीनों सीजन को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. वहीं चौथे सीजन को भी काफी सराहा जा रहा है. शो टीआरपी रेटिंग्स में भी टॉप पर बना हुआ है. शो में निया शर्मा, विजेंद्र कुमेरिया और जैस्मिन भसीन लीड रोल में हैं. सायंतनी घोष शो में जैस्मिन और निया की मां के किरदार में हैं.

नागिन 4: खुलेगा सबसे बड़ा राज, जैस्मिन नहीं निया शर्मा हैं असली नागिन

शो में शुरुआत में जैस्मिन भसीन को नागिन दिखाया गया था. वहीं निया शर्मा को एक सिंपल लड़की. लेकिन अब खेल उल्टा हो गया है. शो में ये खुलासा हो गया है कि निया शर्मा नागिन हैं और जैस्मिन नहीं. इसी के साथ जैस्मिन अब निया को मार देना चाहती हैं.

वहीं अब ये देखना दिलचस्प होगा कि निया शर्मा अपने पापा के हत्यारों से बदला लेगी?

Advertisement
Advertisement