scorecardresearch
 

नागिन 4 फेम विजेंद्र कुमेरिया की नई पारी, शुरू किया यूट्यूब चैनल

नागिन 4 फेम एक्टर विजेंद्र कुमेरिया ने भी अपना खुद का यूट्यूब चैनल शुरू किया है.अपने इस नए प्रोजेक्ट को लेकर आजतक से खास बातचीत में विजेंद्र ने काफी कुछ बताया.

Advertisement
X
विजेंद्र कुमेरिया
विजेंद्र कुमेरिया

Advertisement

इस लॉकडाउन में कई सेलिब्रिटीज कुछ ना कुछ नया करने की कोशिश में लगे हैं. उनके अनेक टैलेंट्स फैन्स को देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में नागिन 4 फेम एक्टर विजेंद्र कुमेरिया ने भी अपना खुद का यूट्यूब चैनल शुरू किया है. इस बारे में विजेंद्र ने आजतक से खास बातचीत में काफी कुछ बताया.

विजेंद्र ने डिजिटल प्लेटफॉर्म में इस नई शुरुआत को लेकर कहा- “मैं लंबे समय से कुछ शॉर्ट फिल्में और नया कंटेंट बनाने के बारे में सोच रहा था, लेकिन कभी भी अपनी सोच को लागू करने के लिए पहला कदम नहीं उठा पाया, क्योंकि लगातार शूटिंग की वजह से मुझे मेरे इस आईडिया को करने का टाइम ही नहीं मिलता था. अब जब लॉकडाउन है तो इस दौरान, मुझे सोचने, सीखने, लिखने और शूट करने के लिए बहुत समय मिला. इसलिए अंत में मैंने यह यूट्यूब चैनल बनाया है.

Advertisement

View this post on Instagram

Watch “THAN CHU” on YouTube now. Finally uploaded with all rectifications. You can find the link in bio. PLEASE WATCH & give your feedback. It would be a great encouragement if you subscribe and like🤗🤗🤗 Thanks a lot @nilukohli @tanyasharma27 for being a part of this. Means a lot. Special thanks to my cook RAM who helped me by agreeing to act for me on my request and also for being a great help throughout the lock down.

A post shared by Vijayendra Kumeria (@vijayendrakumeria) on

कैसा होगा कंटेंट

अपने यूट्यूब चैनल और उसके कंटेंट के बारे में आगे विजेंद्र ने बताया- “मैं दर्शकों के लिए इसे और दिलचस्प बनाने की कोशिश करूंगा. मैं कुछ शॉर्ट फिल्मों को अपलोड करने के साथ इसकी शुरूआत करूंगा, जो मैंने हाल ही में कम से कम लोगों के साथ शूट की है. धीरे-धीरे मनोरंजक वीडियो, पर्दे के पीछे, खाना पकाने के वीडियो, वर्कआउट वीडियोज और जो कुछ भी मेरे फैन्स और दर्शकों के सुझाव आयेंगे वैसे मैं उनके लिए वीडियोज बनाऊंगा. जिसमें होगा ढेर सारा एंटरटेनमेंट.”

World Environment Day: बॉलीवुड स्टार्स ने दिया मैसेज, बनें 'क्लाइमेट वॉरियर'

सोनू सूद के नाम पर पैसा ऐंठ रहे लोग, एक्टर ने मजदूरों को किया आगाह

Advertisement

यूट्यूब की दुनिया में नए होने के बावजूद इस प्लेटाफॉर्म पर विजेंद्र के कई फैन्स हैं, जो उन्हें और उनकी पर्सनल लाइफ को देखना पसंद करते हैं. विजेंद्र को पता है क‍ि उन्हें अपने दर्शकों को क्या कंटेंट देना है. वैसे आपको बता दें की हाल ही में विजेंद्र ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक शॉर्ट फिल्म अपलोड क‍िया है जिसका नाम है “THAN CHU”.

Advertisement
Advertisement