scorecardresearch
 

नागिन 4 के शूट में बिजी रश्मि देसाई, लेकिन सता रहा है इस बात का डर

आगे के प्लान्स के बारे में रश्मि ने कहा कि पहले नागिन 4 पूरा हो जाए उसके बाद देखते है मुझे क्या करना है , फिलहाल मैं सिर्फ नागिन 4 की शूटिंग पर फोकस कर रहीं हूं.

Advertisement
X
रश्मि देसाई
रश्मि देसाई

Advertisement

सीरियल नागिन 4 में सबको डराने वाली नागिन यानी रश्मि देसाई असल जिंदगी में क्यों डरी हुई हैं. क्या है उनके डर की वजह खुद रश्मि ने आजतक से बातचीत में बताया. अनलॉक 1 के बाद सीरियल्स की शूटिंग शुरू हो गई है और साथ ही रश्मि के सीरियल नागिन 4 के आखिरी कुछ एपिसोड्स शूट हो रहे हैं और रश्मि भी शूट पर रोजाना जा रही हैं. रश्मि को कोरोना काल में शूट करने में डर लग रहा है.

क्यों डरी हुई हैं रश्मि देसाई?

रश्मि ने आजतक से बातचीत में बताया, “सच बताऊं तो मुझे घबराहट होती है, इस सिचुएशन में शूट करना इतना आसान नहीं है, शूट करते वक्त आपके दिमाग में से निकल जाता है और अगर थोड़ा भी लापरवाह हुए तो हमारे साथ-साथ हम बाकियों को भी मुसीबत में डालेंगे, लेकिन हमारी प्रोड्यूसर एकता कपूर सभी चीजों का बहुत अच्छे से ध्यान रख रहीं है.”

Advertisement

आगे रश्मि ने बताया, “शूट पर जाना ऐसा हो गया है की जैसे हम युद्ध पर जा रहे हैं, वैसे नागिन 4 की शूटिंग इस महीने के एंड तक शायद ख़त्म हो जाएगी और उसके बाद आएगा नागिन का सीजन 5 लेकिन आखरी कुछ एपिसोड्स बचें है जो हमें शूट करने है.”

नीतू कपूर के बर्थडे सेलिब्रेशन में पहुंचे कारण जौहर, यूजर्स ने उठाए सवाल

कभी टेलीफोन ऑपरेटर का काम करते थे गुरु दत्त, ऐसी हुई फिल्मी दुनिया में एंट्री

शूटिंग पर जाते वक्त रश्मि एक्स्ट्रा सावधानी बरत रही हैं. वो घर के खाने से लेकर, सैनीटाइजर, टिशू पेपर और सारी आवश्यक चीजें अपने साथ लेकर जाती हैं.

वैसे हाल ही में रश्मि देसाई और अधविक की शॉर्ट फिल्म “तमस” रिलीज़ हुई है जिसे लोगों का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. शॉर्ट फिल्म के बारे में बताते हुए रश्मि ने कहा, “ये मेरी पहली शॉर्ट फिल्म है जिसे करने में मुझे बहुत मज़ा भी आया और मुझे ये कॉन्सेप्ट ही इतना अच्छा लगा कि मैंने स्क्रिप्ट सुनते ही इसके लिए हां कर दी और हां अधविक ने इसके लिए बहुत मेहनत की है और जैसा रिस्पॉन्स मिल रहा लगता है हमारी मेहनत सफल हो रही है.”

आगे के प्लान्स के बारे में रश्मि ने कहा “पहले नागिन 4 पूरा हो जाए उसके बाद देखते है मुझे क्या करना ह , फिलहाल मैं सिर्फ नागिन 4 की शूटिंग पर फोकस कर रहीं हूं.”

Advertisement

Advertisement
Advertisement