scorecardresearch
 

नागिन 4 के पहले एपिसोड को देख ये बोले फैंस, जैस्मिन भसीन पर हुए फिदा

फैंस को जैस्मिन भसीन का नागिन अवतार बेहद पसंद आया. ट्विटर पर सभी ने जैस्मिन के लुक से लेकर डायलॉग डिलीवरी और एक्टिंग हर चीज की तारीफ की.

Advertisement
X
निया शर्मा, विजेंद्र कुमेरिया और जैस्मिन भसीन
निया शर्मा, विजेंद्र कुमेरिया और जैस्मिन भसीन

Advertisement

एकता कपूर की नागिन फ्रैंचाइजी का चौथा सीजन 14 दिसंबर से शुरू हो चुका है. फैंस को नागिन 4 का बेसब्री से इंतजार था और अब उन्होंने इस एपिसोड को देखने के बाद अपने रिएक्शन भी दे दिए हैं. निया शर्मा, जैस्मिन भसीन और विजेंद्र कुमेरिया स्टारर इस शो के प्रोमो के चर्चे हर तरफ हुए थे. अब इसके शुरू होने के बाद पहले एपिसोड पर फैंस ने रिएक्शन दिया है.

शो के पहले एपिसोड में लीड के साथ-साथ एक्टर शालीन भनोट और सायंतनी घोष भी देखने को मिले. फैंस को जैस्मिन भसीन का नागिन अवतार बेहद पसंद आया. ट्विटर पर सभी ने जैस्मिन के लुक से लेकर डायलॉग डिलीवरी और एक्टिंग हर चीज की तारीफ की. जैस्मिन के अलावा विजेंद्र के किरदार देव की भी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है.

Advertisement

बता दें कि नागिन फ्रैंचाइजी की शुरुआत मौनी रॉय और अर्जुन बिजलानी स्टारर सीरियल नागिन से हुई थी. इस शो के अभी तक तीन सीजन आ चुके हैं, जिसमें हमने मौनी रॉय, करिश्मा तन्ना, अनीता हसनंदानी, सुरभि ज्योति आदि को नागिन के अवतार में देखा है. अब चौथे सीजन में जैस्मिन भसीन, निया शर्मा और सायंतनी घोष को नागिन के किरदार में दिखाया जा रहा है.

देखिए ट्विटर पर लोगों ने नागिन 4 के बारे में क्या कहा:

Advertisement
Advertisement