एकता कपूर के शो नागिन 4 में नए-नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. शो में आने वाले दिनों में इस सीजन के सबसे बड़े राज से पर्दा उठने वाला है. शो में पता चलेगा कि असली नागिन कौन है. दरअसल, अब जैस्मिन भसीन को नागिन दिखाया गया था. वहीं निया शर्मा को एक सिंपल लड़की. लेकिन अब खेल उल्टा हो गया है.
शो में खुलासा होगा कि निया शर्मा ही असली नागिन हैं. कलर्स के इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए लिखा- नागिन के सबसे बड़े राज का खुलासा होगा 4-5 जनवरी को. क्या आप तैयार हैं इसके लिए? नागिन 4: भाग्य का जहरीला खेल.
यहां देखें वीडियो
View this post on Instagram
Advertisement
बता दें कि नागिन फ्रैंचाइजी की शुरुआत मौनी रॉय और अर्जुन बिजलानी स्टारर सीरियल नागिन से हुई थी. इस शो के अभी तक तीन सीजन आ चुके हैं, जिसमें हमने मौनी रॉय, करिश्मा तन्ना, अनीता हसनंदानी, सुरभि ज्योति आदि को नागिन के अवतार में देखा है. अब चौथे सीजन में जैस्मिन भसीन, निया शर्मा और सायंतनी घोष को नागिन के किरदार में दिखाया जा रहा है.
नागिन 4 के फर्स्ट एपिसोड को काफी पसंद किया गया था. शो में जैस्मिन भसीन की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी. सभी ने जैस्मिन के लुक से लेकर डायलॉग डिलीवरी और एक्टिंग हर चीज की तारीफ की. जैस्मिन के अलावा विजेंद्र के किरदार देव की भी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हुई. अब देखना दिलचस्प होगा कि निया शर्मा नागिन के किरदार में कितना रंग जमाती हैं.