scorecardresearch
 

नागिन 4: खुलेगा सबसे बड़ा राज, जैस्मिन नहीं निया शर्मा हैं असली नागिन

एकता कपूर के शो नागिन 4 में नए-नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. शो में आने वाले दिनों में इस सीजन के सबसे बड़े राज से पर्दा उठने वाला है.

Advertisement
X
निया शर्मा
निया शर्मा

Advertisement

एकता कपूर के शो नागिन 4 में नए-नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. शो में आने वाले दिनों में इस सीजन के सबसे बड़े राज से पर्दा उठने वाला है. शो में पता चलेगा कि असली नागिन कौन है. दरअसल, अब जैस्मिन भसीन को नागिन दिखाया गया था. वहीं निया शर्मा को एक सिंपल लड़की. लेकिन अब खेल उल्टा हो गया है.

शो में खुलासा होगा कि निया शर्मा ही असली नागिन हैं. कलर्स के इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए लिखा- नागिन के सबसे बड़े राज का खुलासा होगा 4-5 जनवरी को. क्या आप तैयार हैं इसके लिए? नागिन 4: भाग्य का जहरीला खेल.

यहां देखें वीडियो

View this post on Instagram

#Naagin ke sabse bade raaz ka khulasa hoga 4-5 January ko. Kya aap taiyyar hai iske liye? Dekhiye #Naagin: Bhagya Ka Zehreela Khel mein. @niasharma90 @jasminbhasin2806 Anytime on @voot

Advertisement

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

बता दें कि नागिन फ्रैंचाइजी की शुरुआत मौनी रॉय और अर्जुन बिजलानी स्टारर सीरियल नागिन से हुई थी. इस शो के अभी तक तीन सीजन आ चुके हैं, जिसमें हमने मौनी रॉय, करिश्मा तन्ना, अनीता हसनंदानी, सुरभि ज्योति आदि को नागिन के अवतार में देखा है. अब चौथे सीजन में जैस्मिन भसीन, निया शर्मा और सायंतनी घोष को नागिन के किरदार में दिखाया जा रहा है.

नागिन 4 के फर्स्ट एपिसोड को काफी पसंद किया गया था. शो में जैस्मिन भसीन की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी. सभी ने जैस्मिन के लुक से लेकर डायलॉग डिलीवरी और एक्टिंग हर चीज की तारीफ की. जैस्मिन के अलावा विजेंद्र के किरदार देव की भी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हुई. अब देखना दिलचस्प होगा कि निया शर्मा नागिन के किरदार में कितना रंग जमाती हैं.

Advertisement
Advertisement