scorecardresearch
 

निया शर्मा के शो नागिन में 1 साल का लीप, शलाका बन जाएगी देव की पत्नी!

नागिन 4 में 1 साल का लीप आएगा. इस लीप से पहले देव और बृंदा अलग हो जाएंगे. पारीख फैमिली की वजह से बृंदा और देव का रिश्ता टूट जाएगा.

Advertisement
X
निया शर्मा
निया शर्मा

Advertisement

नागिन 4 को इंटरस्टिंग बनाने के लिए मेकर्स कोई कौर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं. शो में नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं. शो में रश्मि देसाई भी एंट्री लेने जा रही हैं. वहीं सायंतनी घोष शो से बाहर हो गई हैं. विशाखा ने देव बनकर मान्यता को मार दिया है. इसी सब के बीच खबरें हैं कि शो में जल्द ही 1 साल का लीप आने वाला है.

लीप के बाद आएगा ये ट्विस्ट

बॉलीवुड हंगामा की खबर के मुताबिक, नागिन 4 में 1 साल का लीप आएगा. इस लीप से पहले देव और बृंदा अलग हो जाएंगे. पारीख फैमिली की वजह से बृंदा और देव का रिश्ता टूट जाएगा. लीप के बाद दिखाया जाएगा कि देव शलाका (रश्मि देसाई) से शादी कर लेगा. इसके बाद देव और बृंदा एक-दूसरे के आमने-सामने आएंगे.

Advertisement

वहीं शलाका बृंदा के रास्ते में कांटे बिछाने के लिए तैयार है. वो सीधी-साधी लड़की के रूप में नजर आएगी लेकिन उसके इरादे नेक नहीं होंगे. शो का नया प्रोमो भी सामने आ गया है.

पूरी दुनिया में कोरोना का कहर, वायरल हो रही है ये शॉर्ट फिल्म

अमेरिकी मीडिया ने नमस्ते के बारे में कहा ये, गुस्साई रवीना टंडन बोलीं- होमर्वक करके आइए

क्या है प्रोमो में?

प्रोमो में निया कहती है- 'एक नागिन की मां को मारने का पाप किया है तूने. जब एक नागिन बदला लेती है तो अपने दुश्मन को मिटा कर ही रहती है.' इसके बाद रश्मि देसाई की एंट्री होती है. रश्मि व्हाइट कलर की साड़ी पहने, गले में मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर लगाए होली फंक्शन में नजर आती हैं. इसी के साथ वो देव के साथ फर्ल्ट करती भी दिखती हैं.

शो में आ रहे ट्विस्ट से फैंस में उत्सुक्ता बनी हुई है.

Advertisement
Advertisement