कलर्स टीवी के सुपनैचुरल शो नागिन सीरीज को जबरदस्त टीआरपी मिली है. लोगों को ये शो बेहद पसंद आया. शो के थर्ड सीजन का लास्ट एपिसोड्स 26 मई को एयर हुआ. अब शो के चौथे सीजन का अनांउसमेंट भी हो गया है. नागिन 4 का प्रोमो भी रिवील कर दिया गया है.
कलर्स टीवी के ऑफिशियल पेज पर प्रोमो को शेयर किया गया है. प्रोमो को कैप्शन दिया गया है- "नागमणि को पाने के लिए जारी रहेगी ये जहरीली दास्तान, जल्द लौट कर आएगी नागिन. नागिन 4 जल्द आने वाला है." वीडियो में तीन विलेन सुमित्रा, शेषा और संभवत: यामिनी के स्टैच्यू दिखाए गए हैं जो अपनी आखों की रोशनी से एक नई नागिन को जन्म देती है. लेकिन अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि इस बार शो में नागिन का किरदार कौन निभागा. सुरभि ज्योति ही इसे निभाएंगी या कोई और उन्हें रिप्लेस करेगा.
Naagmani ko pane ke liye jaari rahegi yeh zehrili dastaan. Jald laut kar aayegi #Naagin. #Naagin4 coming soon on #Colors.
Anytime on @justvoot. pic.twitter.com/ptyagrqPQw
— COLORS (@ColorsTV) May 27, 2019
लेकिन प्रोमो के आते ही सोशल मीडिया पर नागिन के किरदार को लेकर यूजर अपनी राय दे रहे हैं. फैन एकता कपूर से रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि वो सुरभि ज्योति को वापस लेकर आएं. एक यूजर ने लिखा- शो के लिए बेहद एक्साइटेड हूं, प्लीज सुरभि ज्योति को वेपस लेकर आएं. तो दूसरे ने लिखा कि सुरिभ ज्योति मैन लीड में चाहिए. देखना दिलस्चप होगा कि कौन एक्ट्रेस नागिन का किरदार निभाएगी.
बता दें कि नागिन फर्स्ट और सेकेंड सीजन में मौनी रॉय ने किरदार निभाया था. उनकी एक्टिंग को बेहद पसंद किया गया था. हालांकि, फिल्म कमिटमेंट की वजह से मौनी थर्ड सीजन नहीं कर पाईं. और सुरभि ज्योति ने उन्हें रिप्लेस कर दिया.