एकता कपूर की पॉपुलर टीवी सीरीज नागिन 4 की तैयारी जोर-शोर से हो रही है. इस सीरियल में निया शर्मा, जैस्मिन भसीन और विजेंद्र कुमेरिया काम कर रहे हैं. इन तीनों के साथ शो का पहला प्रोमो भी रिलीज हो चुका है. इस सीरियल में एक और जोड़ी नजर आएगी जो कि सायंतनी घोष और शालीन भनोट की है.
शालीन और सायंतनी राजस्थान के जैसलमेर में शूटिंग कर रहे हैं और नागिन 4 के लिए काफी उत्साहित हैं. कुछ दिनों पहले ही इन दोनों ने अपने लुक का खुलासा किया था. दोनों की नोक-झोंक सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. वहीं अब शालीन ने शूटिंग सेट से एक नई फोटो पोस्ट की है.
इस फोटो में दोनों बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं. शालीन यहां शर्टलेस हैं और उन्होंने सिल्क की धोती पहनी हुई है. वहीं सायंतनी ने हैरम पैंट्स और डिजाइनर क्रॉप टॉप पहना है. अपने लुक के साथ सायंतनी ने सिल्वर ज्वैलरी पहनी है, जो उन्हें राजस्थानी लुक दे रही है. दोनों साथ में परफेक्ट लग रहे हैं.
View this post on Instagram
शालीन और सायंतनी अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अलग-अलग फोटोज और वीडियो शेयर कर रहे हैं. इनके जरिए हमें दोनों की बढ़िया केमिस्ट्री और दोस्ती देखने को मिल रही है. इतना ही नहीं शालीन ने एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें दोनों रोमांटिक अंदाज में दिखे और इस वीडियो के बैकग्राउंड में तुम ही हो... गाना चल रहा है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
सायंतनी संग काम करने पर एक्साइटेड हैं शालीन
इसके अलावा दोनों ने एक ही समय पर अपने फैंस के लिए वीडियो बनाया था. ये दोनों साथ ही बैठे थे और इनकी मस्ती देखने लायक थी. शालीन ने ये भी कहा था कि सायंतनी के साथ काम करने उनके लिए हमेशा मजेदार होता है. बता दें कि निया शर्मा, जैस्मिन भसीन और विजयेंद्र कुमेरिया इस शो के मेन लीड हैं. ये सीरियल 7 दिसंबर से शुरू होगा.