scorecardresearch
 

नागिन 4: सेट पर इमोशनल हुईं निया शर्मा की 'स्वरा मां', वीडियो वायरल

बता दें कि शो में निया वृंदा के रोल में हैं. वो एक नागिन हैं. वहीं सुप्रिया, वृंदा की मां स्वरा के रोल में हैं. शो में दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली है.

Advertisement
X
सुप्रिया शुक्ला और निया शर्मा
सुप्रिया शुक्ला और निया शर्मा

Advertisement

एकता कपूर के शो नागिन 4 की इन दिनों शूटिंग चल रही है. निया शर्मा और रश्मि देसाई सेट से फोटोज और वीडियोज शेयर कर रही हैं. इसी बीच सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है. सीरियल में निया की मां स्वरा का रोल निभा रही सुप्रिया शुक्ला इमोशनल नजर आ रही हैं. वीडियो में निया शर्मा की आवाज भी सुनाई दे रही है.

इमोशनल हुईं सुप्रिया

दरअसल, शो जल्द ही बंद होने वाला है. सीरियल का क्लाइमैक्स शूट किया जा रहा है. सुप्रिया शुक्ला ने भी अपनी शूटिंग पूरी कर ली है. जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें आंसू पोंछते हुए सुप्रिया कह रही हैं- अच्छा है कि आखिरी दिन मैं यहां नहीं होंगी, वरना तो मुझसे हो ही नहीं पाता. बाय. वहीं निया शर्मा कह रही हैं- आप रो रही हैं हम आपको बहुत मिस करेंगे. सबको रुला दो आप.

Advertisement

View this post on Instagram

Emotional ♥️ scene We all miss you swara maa @supriyarshukla #naagin4 . Follow @happygujjarbhati9 . . #naagin #naagin2 #naagin3 #naagin4🐍 #naagin4 #naaginbhagyakazehrelakhel #bhagyakazehreelakhel #brinda #dev #supriyashukla #swaramaa #brindev #brindevtara #anitahassanandani #niasharma #vijayendrakumeria #sayantanighosh #jasminbhasin #imrashamidesai #Naaginteam #Naagin4finale #Naagin4NewEpisodes #naagin1

A post shared by Happy (@happygujjarbhati9) on

नेहा शर्मा संग रोमांस करेंगे सिद्धार्थ शुक्ला, म्यूजिक वीडियो का पोस्टर रिलीज

नई ऐड में पानी की टंकी बेचते नजर आए सैफ-करीना, ट्विटर ने उड़ाया मजाक

बता दें कि शो में निया, वृंदा के रोल में हैं. वो एक नागिन हैं. वहीं सुप्रिया, वृंदा की मां स्वरा के रोल में हैं. शो में दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली है. शो की स्टारकास्ट की बात करें तो निया और सुप्रिया के अलावा शो में रश्मि देसाई, अनिता हसनंदानी, विजेंद्र कुमेरिया जैसे स्टार्स भी लीड रोल में हैं. शो 2019 दिसंबर में शुरू हुआ था. हालांकि, शो को जितनी उम्मीदें थी उतना प्यार नहीं मिल पाया.

जैस्मिन भसीन और सायंतनी घोष भी शो का हिस्सा थीं. लेकिन जैस्मिन को शो में रश्मि देसाई से रिप्लेस कर दिया गया और सायंतनी घोष के कैरेक्टर की शो में मौत हो गई.

Advertisement
Advertisement