टीवी एक्ट्रेस हिना खान सुपरनैचुरल शो नागिन 5 का हिस्सा बनीं. शो में वो सर्वश्रेष्ठ आदिनागिन के रोल में थीं. शो में उनका रोल छोटा था, मगर काफी इम्पैक्टफुल था. अब हिना ने शो की शूटिंग खत्म कर ली है. हिना की जगह अब सुरभि चंदाना ने ले ली है.
शो में हिना खान की एंट्री को काफी पसंद किया गया. फैंस ने हिना के काम को सराहा. इसी का नतीजा है कि शो का प्रीमियर एपिसोड कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले शोज में से दर्शकों द्वारा सबसे अधिक देखा गया. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इस गुड न्यूज को शेयर किया है. सोशल मीडिया पर हिना खान को फैंस बधाई भी दे रहे हैं. हिना ने अपने फैंस का शुक्रिया भी किया है.
हिना ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट डाला- नागिन 5 कलर्स चैनल का सबसे अधिक देखा जाने वाला शो बन गया है. बधाई हो टीम, हमने कर दिखाया.
सारा-सुशांत के रिश्ते पर बोलीं कंगना, स्टारकिड्स सपने दिखाते फिर ब्रेकअप करते
5 साल बाद सौम्या टंडन ने छोड़ा भाभीजी घर पर है, प्रोड्यूसर बोली- उन्हें मिस करूंगी
सुरभि चंदाना निभा रहीं लीड रोल
शो की बात करें तो हिना के कैरेक्टर का नाम नागेश्वरी था. शो में अब उनका रोल खत्म हो चुका है. सीरियल में उनका पुर्नजन्म हुआ है. हिना के रोल को सुरभि चंदाना आगे बढ़ा रही हैं. वहीं मोहित मल्होत्रा के रोल को मोहित सहगल और धीरज धूपर के रोल को शरद मल्होत्रा निभा रहे हैं. शो में तीनों ने एंट्री ले ली है.
वहीं हिना खान की बात करें तो एक्ट्रेस नागिन से पहले एकता के ही शो कसौटी जिंदगी की में नजर आई थीं. इस शो में वो विलेन के रोल में थी. उन्होंने कोमोलिका का रोल निभाया था. लेकिन कुछ ही समय बाद दूसरे प्रोजेक्ट्स के चलते उन्होंने शो छोड़ दिया था.