नागिन 5 को लेकर जबरदस्त चर्चा है. शो के कई मोशन पोस्टर्स भी रिलीज किए जा चुके हैं. अब शो का प्रोमो भी आउट हो गया है. शो में सतयुग से लेकर कलयुग की कहानी को दिखाया जाएगा. शो में हिना खान (नागिन), मोहित मल्होत्रा और धीरज धूपर लीड रोल में हैं. मोहित मलहोत्रा और हिना की खूबसूरत सी लव स्टोरी सीरियल में दिखाई जाएगी. वहीं धीरज धूपर निगेटिव किरदार में दिखेंगे.
प्रोमो में आप देख सकते हैं मोहित और हिना खान एक-दूसरे के प्यार में हैं, लेकिन धीरज धूपर उनकी जिंदगी में विलेन बनकर एंट्री लेंगे. वो नागिन को पाना चाहते हैं. प्रोमो को कलर्स के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- शुरू हो रही है नागिन के प्यार की जंग.
बता दें कि धीरज धूपर इस बार बिल्कुल अलग अवतार में नजर आने वाले हैं. उनका लुक बहुत डिफरेंट है. लंबे बाल, दाढ़ी-मूंछ, सांवला रंग, चेहरे पर कट का निशान और गुस्से से भरी आंखे, पूरे लुक में धीरज काफी इंप्रेसिव लग रहे हैं. हिना खान भी नागिन के अवतार में पहली बार दिखाई देंगी.
View this post on Instagram
दीपिका पादुकोण हैं देश की नंबर वन एक्ट्रेस, जानिए क्या कहता है मूड ऑफ द नेशन
दिशा सालियान की मां ने बताया पार्टी का सच, कहा- मेरी बेटी पर लगाए गए आरोप गलत
नागिन 5 कलर्स चैनल पर 9 अगस्त से टेलीकास्ट होगा. शो हर शनिवार और रविवार को 8 बजे ऑनएयर होगा. कलर्स ने इंस्टा पर ये टीजर शेयर करते हुए लिखा- बीते हुए कल की गाथा को फिर जीने के लिए, आ रही है इच्छाधारी नागिन.
8 अगस्त को खत्म हो रहा नागिन 4
मालूम हो कि नागिन एकता कपूर की हिट फ्रैंचाइजी है. शो के 4 सीजन अब तक आ चुके हैं. 5 वां सीजन शुरू होने वाला है. चौथा सीजन 8 अगस्त को खत्म होगा. शो में निया शर्मा और रश्मि देसाई लीड रोल में हैं. रश्मि शो में विलेन रोल में हैं. शो में विजेंद्र कुमेरिया भी लीड रोल में हैं. शो का अंत काफी रोमांचक तरीके से होगा. सीरियल में पुराने सीजन की नागिन सुरभि ज्योति, अदा खान भी नजर आएंगी. सीरियल के क्लाइमैक्स को लेकर जबरदस्त बज है.