मौनी रॉय के फैन्स के लिए खुशखबरी है. छोटे पर्दे पर नागिन बन सबको लुभाने वाली मौनी बड़े पर्दे की ओर रुख कर रही हैं. ऐसी खबरें सुनने में हैं कि बिजॉय नाम्बियार की फिल्म में मौनी नजर आएंगी.
ऐसी खबरें आ रही थीं कि मौनी जल्द ही विकी कौशल के साथ फिल्म में नजर आएंगी. आपको बता दें कि मौनी जल्द ही आपको नागिन के सीजन 2 में नजर आने वाली हैं, जो अक्टूबर ऑन एयर होगा. छोटे पर्दे का सीरियल 'नागिन' सुरपरहिट हुआ था. यह सीरियल टॉप टीआरपी लिस्ट में था.
'नागिन' से पहले मौनी रॉय ने स्टार प्लस के सुपरहिट सीरियल 'क्यूंकि सास भी कभी बहू थी' में कृष्णा तुलसी का किरदार निभाया था. इसके अलवा कई सुपरहिट शो में मौनी काम कर चुकी हैं.