scorecardresearch
 

करिश्मा के हाथ लगा जैकपॉट, रणबीर के बाद रणवीर संग आएंगी नजर

टीवी शो ‘नागिन’ में नजर आ रहीं करिश्मा तन्ना हाल ही में संजू फिल्म में नजर आई थीं. इस फिल्म में भले ही करिश्मा तन्ना का छोटा किरदार था लेकिन इस किरदार में भी वो अपनी अलग छाप छोड़ गई थीं.

Advertisement
X
रणबीर-कर‍िश्मा-रणवीर सि‍ंह
रणबीर-कर‍िश्मा-रणवीर सि‍ंह

Advertisement

टीवी शो ‘नागिन’ में नजर आ रहीं करिश्मा तन्ना हाल ही में संजू फिल्म में नजर आई थीं. इस फिल्म में भले ही करिश्मा तन्ना का छोटा किरदार था लेकिन इस किरदार में भी वो अपनी अलग छाप छोड़ गई थीं. अब इसके बाद करिश्मा एक और सुपरस्टार के साथ काम करने जा रही हैं. ये सुपरस्टार हैं बॉलीवुड के 'सिम्बा' यानी रणवीर सिंह.

रि‍पोर्ट्स के मुताब‍िक रणवीर स‍िंह के साथ कर‍िश्मा तन्ना एक एड शूट कर रही हैं. रणवीर जल्द ही ‘चिंग्स चाइनीज’ के नए ऐड में देखने को मिलेंगे. बता दें कि रणवीर सिंह इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं और इन्हें पहले भी आप कई एड में देख चुके हैं. लेकिन इस बार आप एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना के साथ रणवीर नजर आएंगे. इसकी जानकारी खुद करिश्मा ने एक फोटो शेयर करके दी है. हालांकि बाद में उन्होंने इसे अपने पेज से हटा लिया.

Advertisement

संजू के साथ नजर आईं कर‍िश्मा

बता दें इस संजू फिल्म का हाल ही में एक गाना भी जारी हुआ है. इस गाने को रणबीर और फिल्म में विक्की कौशल की गर्लफ्रेंड का किरदार अदा करने वाली करिश्मा तन्ना पर फिल्माया गया है. इस गाने को लिखा है इरशाद कामिल ने. इस गाने को यूट्यूब पर एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Advertisement
Advertisement