scorecardresearch
 

13 साल बाद साथ आए दीपिका-हिमेश, इंडियन आइडल के मंच पर किया परफॉर्म

अब दीपिका पादुकोण अपनी आने वाली फिल्म छपाक का प्रमोशन करने के लिए रियलिटी शो इंडियन आइडल 11 के मंच पर पहुंचीं. इस शो पर हिमेश रेशमिया जज हैं. ऐसे में हिमेश रेशमिया और दीपिका पादुकोण ने स्टेज पर गाने नाम है तेरा पर परफॉर्म किया.

Advertisement
X
हिमेश रेशमिया-दीपिका पादुकोण
हिमेश रेशमिया-दीपिका पादुकोण

Advertisement

साल 2007 में शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम में बॉलीवुड डेब्यू करने से पहले एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने हिमेश रेशमिया की म्यूजिक वीडियो में काम किया था. हिमेश के गाने नाम है तेरा के म्यूजिक वीडियो में दीपिका को सबसे पहले देखा गया था और उसे ही देखने के बाद फराह खान ने ओम शांति ओम में दीपिका को काम दिया था.

माना जाता है कि हिमेश रेशमिया फिल्म आप का सुरूर (2007) में दीपिका पादुकोण को लेना चाहते थे. हालांकि नाम है तेरा के बाद फराह ने उन्हें बॉलीवुड की शांतिप्रिया के रूप में चुन लिया और दीपिका फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम बन गईं.

हिमेश-दीपिका ने किया डांस

अब दीपिका पादुकोण अपनी आने वाली फिल्म छपाक का प्रमोशन करने के लिए रियलिटी शो इंडियन आइडल 11 के मंच पर पहुंचीं. इस शो पर हिमेश रेशमिया जज हैं. ऐसे में हिमेश रेशमिया और दीपिका पादुकोण ने स्टेज पर गाने नाम है तेरा पर परफॉर्म किया. लगभग 13 साल बाद ये जोड़ी दोबारा साथ परफॉर्म करती नजर आने वाली हैं.

Advertisement

हिमेश रेशमिया ने इंस्टाग्राम पर दीपिका संग फोटो पोस्ट की है, इसमें उन्होंने बताया कि वे नाम है तेरा गाने पर परफॉर्म कर कितने खुश हैं. हिमेश ने लिखा, 'दीपिका के साथ दोबारा नाम है तेरा पर परफॉर्म करना बहुत मजेदार था. वे एक टैलेंटेड इंसान हैं और मुझे उनपर गर्व है. छपाक जबरदस्त फिल्म है, मैं इसे देखने का इंतजार कर रहा हूं. मेरी तरफ से ढेर सारा प्यार.

View this post on Instagram

It was fun to perform naam hai tera again with Deepika , she is such an incredible talent , so proud of her , chhapaak is mindblowing , what a performer she is , looking forward to the film , lots of love

A post shared by Himesh Reshammiya (@realhimesh) on

हिमेश ने बांधे तारीफ के पल

इसके अलावा हिमेश ने दीपिका पादुकोण के साथ एक और फोटो शेयर करते हुए उनकी खूब तारीफ की है. हिमेश ने लिखा, 'दीपिका फिल्म छपाक के लिए नेशनल अवॉर्ड और देश का हर अवॉर्ड जीतने वाली हैं. वे ऐतिहासिक हैं. नाम है तेरा से लेकर छपाक तक, मुझे उनपर बहुत गर्व है. वे सुपर टैलेंटेड हैं. मेघना गुलजार कमाल हैं. उनका ट्रेलर मुझे अच्छा लगा. मैं ये फिल्म देखने के लिए उत्साहित हूं. इंडियन आइडल को शनिवार-रवोवार को देखिए. बढ़िया टैलेंट, बढ़िया शो.'

Advertisement

View this post on Instagram

Deepika is going to take the national award and every award of the country for chhapaak , she is historic , from naam hai tera to chapaak , so proud of her , super talent she is , truely blessed , Hats of to Meghna Gulzar , loved the trailer , looking forward to the film , Watch Indian idol sat sunday , amazing talent , amazing show , cheers

A post shared by Himesh Reshammiya (@realhimesh) on

बात करें दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक की तो इसे डायरेक्टर मेघना गुलजार ने बनाया है. दीपिका सालभर के ब्रेक के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ विक्रांत मैसी नजर आने वाले हैं. छपाक, 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी. इसका क्लैश अजय देवगन की फिल्म तानाजी: द अनसंग वारियर से होगा.

Advertisement
Advertisement