scorecardresearch
 

100 महिला पुलिस अफसर के साथ होगी नाम शबाना की पहली स्क्रीनिंग

नाम शबाना' की पहली स्क्रीनिंग 'बेबी' फिल्म की पूरी टीम 100 महिला अफसरों के साथ देखेगी.

Advertisement
X
अक्षय कुमार और तापसी पन्नू
अक्षय कुमार और तापसी पन्नू

Advertisement

नीरज पांडेय की टीम 'बेबी' उनकी अगली आनेवाली फिल्म 'नाम शबाना' की पहली स्क्रीनिंग देखने के लिए पूरी तरह से तैयार है. यह स्क्रीनिंग उनके लिए बहुत खास है क्योंकि वो यह स्क्रीनिंग दिल्ली के 100 महिला पुलिस अफसर, दिल्ली पुलिस आयुक्त और संयुक्त पुलिस आयुक्त के साथ देखेंगे.

'नाम शबाना' से सेंसर बोर्ड ने हटाए घरेलू हिंसा और संता बंता वाले सीन्स

भारत की पहली स्पिन ऑफ फिल्म नाम शबाना में तापसी पन्नू का किरदार उसकी पिछली फिल्म बेबी पर आधारित है. बेबी फिल्म में दिखाए किरदार अक्षय कुमार, अनुपम खेर और डेन्नी देंजोप्पा 'नाम शबाना' में पावरफुल कैमियो के रूप में दिखाई देंगे.

नाम शबाना के पहले गाने में एक्शन के बाद इमोशनल अवतार में दिखीं तापसी

फिल्म में तापसी यानी शबाना खान की कड़ी मेहनत और संघर्ष करके एक अंडर कवर एजेंसी का हिस्सा बनने की कहानी दिखाई गई है.

Advertisement

PHOTOS: एक्शन से भरपूर है 'नाम शबाना' का ये ट्रेलर

नाम शबाना प्रोमो और गानों की वजह से पहले ही काफी सुर्खिया बटोर रही है और सब तापसी का एक्शन पैक रोल देखने को बेताब हैं.

फिल्म को शिवम नायर ने डायरेक्ट किया है और यह फिल्म 31 मार्च को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement