scorecardresearch
 

जल्द लॉन्च होगा नच बलिए 10, करण जौहर कर सकते हैं प्रोड्यूस, ऐसी चर्चा

कहा जा रहा है कि शो के चैनल यानी स्टार प्लस नच बलिए 10 के बारे में गंभीरता से सोच रहा है. प्रोडक्शन हाउस को लेकर चर्चा हुई. कहा जा रहा है कि फिल्म मेकर करण जौहर इसे प्रोड्यूस कर सकते हैं.

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर

Advertisement

टीवी दुनिया के मशहूर डांस रियलिटी शो नच बलिए की जल्द वापसी हो सकती है. पिछले साल यानी नच बलिए के 9वें सीजन को काफी वाहवाही मिली थी, ऐसे में जल्द ही मेकर्स 10वें सीजन को लाने की तैयारी कर रहे हैं. सबसे बड़ी बात है कि इस सीजन को धर्मा प्रोडक्शन यानी करण जौहर प्रोड्यूस कर सकते हैं. बता दें कि नच बलिए के 9वें सीजन को सलमान खान ने प्रोड्यूस किया था.

करण जौहर और चैनल के बीच हो रही बात

पिंकविला की खबर के मुताबिक, कहा जा रहा है कि शो के चैनल यानी स्टार प्लस नच बलिए 10 के बारे में गंभीरता से सोच रहा है. प्रोडक्शन हाउस को लेकर चर्चा हुई. कहा जा रहा है कि फिल्म मेकर करण जौहर इसे प्रोड्यूस कर सकते हैं. सोर्स के मुताबिक, इसे लेकर करण और चैनल के बीच बातचीत ल रही है और संभव है कि सबकुछ सकारात्मक रहे. जानकारी के मुताबिक, फिल्मों के साथ साथ ओटीटी स्पेस में एंट्री के साथ करण जौहर छोटे पर्दे पर भी इस तरह के शो के साथ जुड़ना चाहते हैं.

Advertisement

विद्या बालन की शकुंतला देवी का नया गाना रानी हिंदुस्तानी रिलीज, Video

कोरोना के बीच अमित साध की 'बड़े लोगों' से पुकार- हेल्पर्स की मदद को आगे आएं

कब आएगा शो?

चैनल की ओर से अभी तक डेट अनाउंस नहीं की गई है लेकिन कहा जा रहा है कि इसे जल्द लाने की तैयारी है. नच बलिए 10 इस साल सितंबर तक फ्लोर पर जा सकता है. बता दें कि कोरोना वायरस के बीच लॉकडाउन के बाद फिर से नियमों के तहत शूटिंग शुरू हो गई है. ऐसे में इसे सितंबर में लॉन्च करने की तैयारी है.

इससे पहले मेकर्स टीवी दुनिया के फेमस कपल्स को खोजने में जुट गए हैं जो कि शो में डासिंग जोड़ी बनेंगे. आपको बता दें कि बिग बॉस जिसे सलमान खान होस्ट करते हैं उसका 14वां सीजन भी सितंबर में ही लॉन्च हो सकता है.

अगर नच बलिए के 9वें सीजन की बात करें तो इसमें युनिक थीम ली गई थी. कपल्स के साथ एक्स कपल्स को भी मिक्स किया गया था. शो को सलमान खान ने प्रोड्यूस किया था. प्रिंस नरुला और युविका चौधरी विजेता बने थे.

Advertisement
Advertisement