scorecardresearch
 

नच बलिए 9: विशाल आदित्य सिंह के स्टेज छोड़ने पर अहमद खान हुए नाराज, लगाई फटकार

नच बलिए 9 में विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली की वापसी हो चुकी है और इन दोनों के साथ शो पर ड्रामा भी वापस आ गया है.

Advertisement
X
विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली
विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली

Advertisement

नच बलिए 9 में विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली की वापसी हो चुकी है. इन दोनों के साथ शो पर ड्रामा भी वापस आ गया है. दोनों को दो हफ्ते पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के रूप में वापस लाया गया है. वापस आने के बाद भी इस जोड़ी के बीच में आज भी कुछ नहीं बदला है. विशाल और मधुरिमा की एक बार फिर लड़ाई हो गई थी और दोनों ने दोबारा साथ में परफॉरमेंस के लिए रिहर्सल नहीं की. हालांकि परफॉरमेंस से ठीक एक दिन पहले दोनों ने अपने शिकवे भुलाकर रिहर्सल करने का फैसला किया और लगातार 8 घंटों तक प्रैक्टिस की.

लेकिन इन दोनों की परफॉरमेंस फिर भी खराब हो गई. मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह स्टेज पर परफॉर्म कर ही रहे थे कि विशाल अपने स्टेप्स भूल गए. मधुरिमा ने उनके साथ डांस पूरा करने की कोशिश की लेकिन विशाल रुक गए और फिर स्टेज छोड़कर चले गए. ये बात शो के जज अहमद खान और रवीना टंडन को नागवार गुजरी.

Advertisement

View this post on Instagram

In the pressures of life, you sometimes conquer and sometimes face defeat..! It has been a week full of ups & downs, highs & lows, moments of happiness & sadness..! But on thing that was constant is the love and support of all you ! ❤ Dil se shukriya hamare har mod par Saath nibhane ke liye. #NachBaliye9 #ViRima @starplus @banijayasia #SKTV @madhurimatuli

A post shared by Vishal Aditya Singh (@vishalsingh713) on

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, अहमद ने विशाल को फटकार लगाई. उन्होंने कहा, 'मैं इस बात से बेहद नाराज हूं कि तुमने हार मान ली विशाल. तुम एक आर्टिस्ट हो और तुम्हें मैं जितना जनता हूं, मैंने उम्मीद की थी कि तुम जहां रुके थे वहीं से परफॉरमेंस को आगे ले जाते. लेकिन तुम तो पूरी परफॉरमेंस छोड़कर ही चले गए. तुम दोनों फाइटर हो और वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में वापस आए हो. ये एक सिंपल एक्ट था, जिसमें कोई एरियल और पानी का इस्तेमाल नहीं था तो मुझे समझ नहीं आ रहा कि तुम गए क्यों. मैं इस बात से बहुत नाराज हूं क्योंकि मुझे पता है कि तुम इस एक्ट को पूरा कर सकते थे, लेकिन तुमने ऐसा किया नहीं.'

Advertisement

जजों से डांट खाने के बाद मधुरिमा तुली स्टेज पर ही रो पड़ीं. इसकी वजह से विशाल को बुरा लगा और उन्होंने मधुरिमा को गले लगाकर उनसे माफी मांगी. मधुरिमा ने इस बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे खराब परफॉरमेंस के बाद भी वो स्टेज छोड़कर नहीं गईं. वहीं विशाल ने भी फैंस को उन्हें प्यार देने के लिए सोशल मीडिया के जरिए शुक्रिया कहा.

Advertisement
Advertisement