scorecardresearch
 

नच बलिए में अनीता-रोहित की जर्नी को लगा ब्रेक, शो में नहीं दिखेगी जोड़ी?

सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो नच बलिए की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. शो के पहले हफ्ते में ही कंटेस्टेंट जोड़ियों ने अपने डांस के हुनर से शो में चार चांद लगा दिए. सभी जोड़ियां एक दूसरे को टक्कर देने के लिए जमकर मेहनत कर रही हैं.

Advertisement
X
अनीता हसनंदानी और उनके बलिए रोहित रेड्डी
अनीता हसनंदानी और उनके बलिए रोहित रेड्डी

Advertisement

सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो नच बलिए की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. शो के पहले हफ्ते में ही कंटेस्टेंट जोड़ियों ने अपने डांस के हुनर से शो में चार चांद लगा दिए. सभी जोड़ियां एक दूसरे को टक्कर देने के लिए जमकर मेहनत कर रही हैं. लेकिन अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि नच बलिए के कमिंग एपिसोड में टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी और उनके बलिए रोहित रेड्डी परफॉर्म नहीं कर पाएंगे.

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक अनीता के पति रोहित को हेपिटाइटिस ए यानी जौंडिस हो गया है और वो पूरी तरह से बेड रेस्ट पर हैं. 29 जुलाई 2019 को नच बलिए के दूसरे हफ्ते की शूटिंग हुई. लेकिन रोहित के बीमार होने की वजह से अनीता और रोहित इस हफ्ते परफॉर्म नहीं कर पांएगे.

शो में अपने फेवरेट कपल को ना देखकर उनके फैन्स काफी निराश हो सकते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Posted @withrepost • @rohitreddygoa Here we go! Let’s dance baby @anitahassanandani ... #nachbaliye9 @star.aniljha @starplus @banijayasia

A post shared by StarPlus (@starplus) on

बता दें कि नच बलिए के पहले एपिसोड में भी अनीता अपनी परफॉर्मेंस से खुश नहीं थीं. दरअसल, डांस करने के दौरान उनका पैर स्लिप हो गया था और वो परफेक्ट परफॉर्मेंस नहीं दे पाई थीं. हालांकि, शो के जजेस ने अनीता और उनके पति को काफी अच्छे नंबर दिए थे. इसके बाद अनीता ने जजेस से कमिंग एपिसोड में अच्छा परफ़ॉर्म करने का वादा भी किया था. लेकिन अब लग रहा है कि इस हफ्ते तो अनीता शो के जजेस को दिया वादा पूरा नहीं कर सकेंगी.

वहीं दूसरी ओर श्रद्धा आर्या को भी पिछले महीने खतरा खतरा खतरा के सेट पर कमर में चोट आई थी. इसके बाद श्रद्धा को रिहर्सल में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा था. लेकिन फिजियोथैरेपी की मदद से उनकी चोट जल्दी ठीक हो गई. वहीं नच बलिए शो की बात करें तो प्रीमियर एपिसोड से ही शो को ऑडियंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. टीआरपी के मामले में शो दूसरे शोज को कड़ी टक्कर दे रहा है.

Advertisement
Advertisement