scorecardresearch
 

नच बलिए 9: हील्स पहन आयुष्मान ने किया ऐसा डांस, देखते रह गए लोग

आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म को लेकर लोगों के बीच भारी बज देखने को मिल रहा है. विक्की डोनर के बाद फिल्म में एक बार फिर से आयुष्मान खुराना और अन्नू कपूर की जोड़ी देखने को मिलेगी. इसमें आयुष्मान खुराना के अपोजिट नुसरत भरूचा नजर आएंगी.

Advertisement
X
नुसरत भरूचा और आयुष्मान खुराना.
नुसरत भरूचा और आयुष्मान खुराना.

Advertisement

आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म को लेकर लोगों के बीच भारी बज देखने को मिल रहा है. विक्की डोनर के बाद फिल्म में एक बार फिर से आयुष्मान खुराना और अन्नू कपूर की जोड़ी देखने को मिलेगी. इसमें आयुष्मान खुराना के अपोजिट नुसरत भरूचा नजर आएंगी.

आयुष्मान और नुसरत फिल्म का प्रमोशन करने नच बलिए में हिस्सा लेंगे. इस दौरान का एक प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आयुष्मान फनी डांस स्टेप करते दिख रहे हैं. वीडियो में आयुष्मान शो के जज, अहमद खान के साथ फनी डांस स्टेप्स करते दिख रहे हैं. आयुष्मान का डांस देख रवीना टंडन भी काफी खुश हैं और वे आयुष्मान की तारीफ करती नजर आ रही हैं.

दरअसल, माहौल में रोमांच पैदा करने के लिए रवीना टंडन ने आयुष्मान को ये चैलेंज दिया कि वे हील्स पहन कर डांस करें. इस चैलेंज में अहमद खान भी शामिल थे. चूंकि आयुष्मान ड्रीम गर्ल में एक लड़की का रोल प्ले करते नजर आएंगे तो उन्हें ये टास्क देना बनता भी था. आयुष्मान ने हील्स पहन अपनी फिल्म के गाने दिल का टेलीफोन शानदार डांस का नमूना पेश किया और सभी को चौंका दिया.

Advertisement

ड्रीम गर्ल की कास्ट की बात करें तो इसमें मनजोत सिंह, अभिषेक बनर्जी, अरबाज खान, विजय राज और अन्नू कपूर जैसे सितारे भी शामिल हैं.

View this post on Instagram

Ayushmann and Judge Ahmed give a heel-arious performance you just can’t miss! 😜 #NachBaliye9, This Sat-Sun at 8pm on StarPlus and Hotstar :-http://bit.ly/NachBaliye9 @ayushmannk @khan_ahmedasas @officialraveenatandon @nushratbharucha @shantanu.maheshwari @princenarula @manieshpaul

A post shared by StarPlus (@starplus) on

आयुष्मान खुराना इन दिनों अपने करियर के पीक पर चल रहे हैं. कुछ समय पहले ही अंधाधुन फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया. इसके अलाना बधाई हो और आर्टिकल 15 जैसी उनकी फिल्म की भी खूब सराहना हुई. ड्रीम गर्ल के अलावा उनके पास और भी कई सारे प्रोजेक्ट हैं.

वे बाला और गुलाबो सिताबो नाम की फिल्म में भी काम कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement