scorecardresearch
 

अब तक जजों की फेवरेट, पर इस हफ्ते नच बलिए 9 से बाहर होगी ये जोड़ी

सलमान खान का शो नच बलिए का लेटेस्ट सीजन लाइमलाइट में बना हुआ है. पिछले हफ्ते शो में गेविंदा ने अपनी पत्नी सुनीता संग एंट्री ली थी. शो काफी सुर्खियों में रहा. बिंदू दारा सिंह और डीना शो से बाहर हो गए. अब आने वाले हफ्ते में शो से कौन बाहर जाएगा इसको लेकर चर्चाएं तेज हैं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

सलमान खान का शो नच बलिए का लेटेस्ट सीजन लाइमलाइट में बना हुआ है. पिछले हफ्ते शो में गेविंदा ने अपनी पत्नी सुनीता संग एंट्री ली थी. शो काफी सुर्खियों में रहा. बिंदू दारा सिंह और डीना शो से बाहर हो गए. अब आने वाले हफ्ते में शो से कौन बाहर जाएगा इसको लेकर चर्चाएं तेज हैं.

स्पॉटबॉय की एक खबर के मुताबिक, कम नंबर होने के कारण बबीता फोगाट और विवेक सुहाग इस बार एलिमिनेट होंगे. कपल बॉटम लिस्ट में होगा. बॉटम लिस्ट में दूसरी जोड़ी एक्स लवर्स उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा भी होंगे. लेकिन अनुज और उर्वशी फिर से बच जाएंगे.

बता दें कि ये तीसरी बार होगा जब अनुज और उर्वशी बॉटम लिस्ट में होंगे. दुर्भाग्य से बबीता और विवेक के लिए नच बलिए की जर्नी यहीं खत्म हो जाएगी.

Advertisement

विवेक और बबीता की बात करें तो बता दें कि नॉन डांसर होते हुए भी शो में उनकी परफॉर्मेंस काफी पसंद की गई. दोनों को हाई फाइव भी मिला. उनकी नच बलिए की जर्नी काफी इंटरेस्टिंग रही. बबीता और विवेक दोनों रेसलर हैं. उनकी सगाई हो चुकी है. दोनों की केमिस्ट्री शानदार है.

View this post on Instagram

We loved this social message and there couldn't be a better way to spread this message than through dance! 🤗 Jodi No. 2 - #BaVek #NachBaliye9, Tonight at 8pm on @StarPlus

A post shared by Babita Phogat (@babitaphogatofficial) on

दोनों के लास्ट एक्ट की बात करें तो उन्होंने 'साड्डा हक' गाने पर डांस किया. इस परफॉर्मेंस के लिए दोनों ने गोरिल्ला का गेटअप लिया था. कपल ने इस एक्ट के जरिए जानवर और प्रकृति को बचाने का मैसेज दिया.

बता दें कि बबीता फोगाट भारतीय जनता पार्टी से जुड़ गई हैं. उन्होंने ट्विटर पर इस बात की जानकारी भी दी और लिखा- "आज भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़कर राजनीति में नई शुरुआत कर रही हूं. आप सबसे भी अपील करती हूं कि आप भी भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़कर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों को मजबूत करें."

Advertisement

Advertisement
Advertisement