कोरियोग्राफर वैभव घूगे पापा बन गए हैं. उनकी पत्नी मेघना सूर्यवंशी ने बेटे को जन्म दिया है. ये इनका फर्स्ट बेबी है. वेभव ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बेटे की पहली झलक भी शेयर की. फोटो शेयर करते हुए वैभव ने इमोशनल पोस्ट भी लिखा.
वैभव ने लिखा- "मेरे एंजेल बेटे के लिए ये दिन कितना खास रहा. दिनांक- 15 अगस्त को मेरी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया. अब हमारे जीवन में हर पल सबसे खूबसूरत पल होंगे. उसकी देखभाल करने के लिए, उससे ज्यादा किसी से प्यार करने का इंतजार नहीं कर सकते."
"उसकी हमेशा रक्षा करने के लिए, और सभी परिस्थितियों में उसके लिए सबसे अच्छे माता-पिता होने के नाते. हमारे रॉकस्टार, सुपरस्टार, हमारे हीरो जीवन को रॉक करने वाले हैं. एंटरटेंमेंट का बाहुबली. इस फीलिंग को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता."
बता दें कि मेघना के बेबी शावर सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. उनका बेबी शावर ट्रेडिशनल मराठी स्टाइल में हुआ था.
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट पर इन दिनों वैभव सलमान खान के शो नच बलिए में कोरियोग्राफर के तौर पर नजर आ रहे हैं. इससे पहले वो डांस रियलिटी शो सुपर डांसर 3 में नजर आए थे. शो में वो टॉप 5 फाइनलिस्ट सक्षम के गुरु थे. सक्षम के हर एक्ट को वो ही कोरियोग्राफ करते थे. सुपर डांसर 3 में भी उनकी फनी कोरियोग्राफी को खूब पसंद किया गया था.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो वैभव मुंबई के ही रहने वाले हैं. वैभव और मेघना की शादी जनवरी 2015 में संपन्न हुई थी.