scorecardresearch
 

नच बलिए के कोरियोग्राफर बने पिता, शेयर की बेटे की पहली तस्वीर

कोरियोग्राफर वैभव घूगे पापा बन गए हैं. उनकी पत्नी मेघना सूर्यवंशी ने बेटे को जन्म दिया है. ये इनका फर्स्ट बेबी है. वेभव ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बेटे की पहली झलक भी शेयर की. फोटो शेयर करते हुए वैभव ने इमोशनल पोस्ट भी लिखा.

Advertisement
X
पत्नी मेघना संग वैभव घूगे
पत्नी मेघना संग वैभव घूगे

Advertisement

कोरियोग्राफर वैभव घूगे पापा बन गए हैं. उनकी पत्नी मेघना सूर्यवंशी ने बेटे को जन्म दिया है. ये इनका फर्स्ट बेबी है. वेभव ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बेटे की पहली झलक भी शेयर की. फोटो शेयर करते हुए वैभव ने इमोशनल पोस्ट भी लिखा.

वैभव ने लिखा- "मेरे एंजेल बेटे के लिए ये दिन कितना खास रहा. दिनांक- 15 अगस्त को मेरी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया. अब हमारे जीवन में हर पल सबसे खूबसूरत पल होंगे. उसकी देखभाल करने के लिए, उससे ज्यादा किसी से प्यार करने का इंतजार नहीं कर सकते."

"उसकी हमेशा रक्षा करने के लिए, और सभी परिस्थितियों में उसके लिए सबसे अच्छे माता-पिता होने के नाते. हमारे रॉकस्टार, सुपरस्टार, हमारे हीरो जीवन को रॉक करने वाले हैं. एंटरटेंमेंट का बाहुबली. इस फीलिंग को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता."

Advertisement

View this post on Instagram

WHAT A DAY FOR MY ANGEL BABY BOY YO BE BORN Date - 15 AUGUST 🇮🇳 We gave birth to our angel healthy BABY BOY 👶🏻 and now our life will have the most beautiful moments every second... can’t wait to love him more than anyone, to take care of him always, to protect him always, and being the best parents for him in all the situations.. Our ROCKSTAR, SUPERSTAR, HERO our SIMMBA is gonna rock his life ENTERTAINMENT KA BAHUBALI Can’t express the feeling in words CRIED, SMILED was looking at him continuously, We know how this moment came into our life 🙏🙏🙏🙏🙏 So keep your blessings with us three always and share you prayers and love to us too ( AALA RE AALA SIMMBA AALA) Rest memories will keep sharing on my social site always as I get time ❤️❤️👶🏻👶🏻💪💪🙏🙏 LOVE TO ALL KEEP WINNING HEARTS BAPPA MORAYA BAPPA LAKSH THEV STAY BLESSED STAY HEALTHY STAY POSITIVE #parenthood #babyboy #rockstar #dad #mom #babylove #angel #keepwinninghearts #blessed #bappamoraya #bappalakshthev #gratitude #happy #happiness #emotions #smile #cried #preciousmoment #newphase #newjourney #anewmember

A post shared by Vaibhav ghuge (@vabs_blockbusterentertainer) on

बता दें कि मेघना के बेबी शावर सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. उनका बेबी शावर ट्रेडिशनल मराठी स्टाइल में हुआ था.

वर्कफ्रंट पर इन दिनों वैभव सलमान खान के शो नच बलिए में कोरियोग्राफर के तौर पर नजर आ रहे हैं. इससे पहले वो डांस रियलिटी शो सुपर डांसर 3 में नजर आए थे. शो में वो टॉप 5 फाइनलिस्ट सक्षम के गुरु थे. सक्षम के हर एक्ट को वो ही कोरियोग्राफ करते थे. सुपर डांसर 3 में भी उनकी फनी कोरियोग्राफी को खूब पसंद किया गया था.

Advertisement

पर्सनल लाइफ की बात करें तो वैभव मुंबई के ही रहने वाले हैं. वैभव और मेघना की शादी जनवरी 2015 में संपन्न हुई थी.

Advertisement
Advertisement