scorecardresearch
 

फैमिली प्लानिंग कर रहा है ये बिग बॉस कपल, जल्द सुना सकते हैं गुडन्यूज

बिग बॉस 9 के कंटेस्टेंट रोशेल राव और कीथ सिक्वेरा सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों ने प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी. अब कपल ने फैमिली प्लानिंग को लेकर बातचीत की है. कपल जल्द ही गुड न्यूज सुना सकता है.

Advertisement
X
कीथ-रोशेल
कीथ-रोशेल

Advertisement

बिग बॉस 9 के कंटेस्टेंट रोशेल राव और कीथ सिक्वेरा सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों ने प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी. अब कपल ने फैमिली प्लानिंग को लेकर बातचीत की है. कपल जल्द ही गुड न्यूज सुना सकता है.

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कीथ ने कहा, "रोशेल बच्चों के लिए एक्साइटेड हैं." वहीं रोशेल ने कहा, "लेकिन ये थोड़ा डरावना भी है. जब भी मैं इस विषय के बारे में सोचती हूं तो मेरे दिमाग में दो चीजे चलती हैं. मैं सोचती हूं कि चलो कुछ और ट्रैवल करें, चलो कुछ और आराम करें. लेकिन वास्तव में, मुझे पता है कि ये जल्द ही होने वाला है. हम जल्द ही परिवार का विस्तार करने की योजना बना रहे हैं."

पहले किसने प्रपोज किया? इस सवाल पर रोशेल ने कहा- "हमें वो पल बेहद अच्छे से याद है. शादी के लिए कीथ ने वेलेंटाइन डे पर मुझे पहले प्रपोज किया था."

Advertisement

बता दें कि रोशेल ने इस रिश्ते की शुरुआत की. उन्होंने ही पहल की थी. रोशेल ने कीथ के घर पर उन्हें प्रपोज किया था.

वहीं नच बलिए में कॉम्पिटिशन पर कपल ने कहा, "वैसे तो यह बताना जल्दबाजी होगी, लेकिन सोशल मीडिया पर अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. श्रद्धा आर्या की भी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. चलो प्रिंस और युविका को नहीं भूलना चाहिए, उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है."

डांसिंग के मामले में बात करें तो एली गोनी और नताशा स्टेनकोविक शानदार डांसर हैं. शांतनु और फैजल सिर्फ अच्छे नहीं हैं, बल्कि ब्रिलियंट हैं. मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह जैसे नॉन डांसर भी अच्छे हैं. हम उन्हें बिल्कुल भी कॉम्पिटिशन कंसीडर नहीं कर रहे हैं.

ऐसी खबरें हैं कि नच बलिए से कीथ और रोशेल की जोड़ी इस बार एलिमिनेट हो सकती है. बता दें कि कपल बिग बॉस में भी साथ नजर आया था.

Advertisement
Advertisement