स्टार प्लस के पॉपुलर सेलिब्रिटी डांस शो नच बलिए 9 शुरुआत से ही खबरों में बना हुआ है. शो में आए दिन कुछ ना कुछ हो ही रहा है. कभी किसी को चोट लगना तो कभी किसी का झगड़ा. हालांकि, इस बीच डांस का धमाल शो में देखने को मिल रहा है. अब खबरें हैं जोड़ी 'शालम' शो में सगाई करने वाले हैं. श्रद्धा आर्या और आलम मक्कड़ एक दूसरे को शो में प्रपोज करेंगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में आने वाले हफ्ते में एस्ट्रोलॉजर- जनार्धन पंडित नजर आएंगे. शो में वो बताते हैं कि श्रद्धा और आलम अगले दो सालों में शादी के बंधन में बंध जाएंगे. दोनों साथ में बहुत खुश रहेंगे. आलम का बिजनेस में ग्रेट फ्यूचर है. श्रद्धा बच्चे को जन्म देने के बाद भी अगले 38 सालों तक एक्टिंग करना जारी रखेंगी.
कपल ये खबर सुनकर काफी खुश हो जाएगा. शो में दोनों रिंग एक्सेंज करेंगे और अपनी फीलिंग एक-दूसरे से बयां करेंगे. सोशल मीडिया पर दोनों की एक-दूसरे को रिंग पहनाते हुए तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि श्रद्धा की इससे पहले जयंत नाम के एनआरआई लड़के से साल 2015 में सगाई हुई थी. लेकिन ये रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल पाया. दोनों ने रिश्ते में दिक्कतों के चलते सगाई को तोड़ दिया था. उन्होंने राजीव खंडेलवाल के चैट शो जज्बात में अपने पिछले रिश्तों पर बात की थी. उन्होंने बताया था, 'मेरी सगाई अरेंज रिश्ते के जरिए एक लड़के से हुई थी. लेकिन सबकुछ ठीक नहीं रह पाया. जैसे जैसे समय बीता हमारा रिश्ता आगे बढ़ा और उस रिश्ते में दिक्कतें आने लगीं.'