scorecardresearch
 

नच बलिए 9 के सेट पर झगड़ा, मधुरिमा तुली ने एक्स बॉयफ्रेंड की दी गाली?

नच बलिए के सीजन 9 में एक्स कपल मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह हिस्सा लेने वाले हैं. उनका प्रोमो भी सामने आ चुका है. अब खबरें आ रही हैं कि नच बलिए की शूटिंग के दौरान मधुरिमा और विशाल के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई है. 

Advertisement
X
मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य
मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य

Advertisement

नच बलिए के सीजन 9 में एक्स कपल मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह हिस्सा लेने वाले हैं. उनका प्रोमो भी सामने आ चुका है. अब खबरें आ रही हैं कि नच बलिए की शूटिंग के दौरान मधुरिमा और विशाल के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई है.  

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नच बलिए के फर्स्ट एपिसोड की शूटिंग करते वक्त मधुरिमा और विशाल के बीच किसी बात पर बहस हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि मधुरिमा ने विशाल के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया. ऐसे में सेट पर बहुत सारा ड्रामा भी हुआ. बता दें कि दोनों शो चंद्रकांता में एक साथ नजर आए थे. यहीं से इनके प्यार की शुरुआत हुई थी. लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल सका. अब कपल एक बार फिर शो के लिए साथ आने वाले हैं. डांस फ्लोर पर दोनों की केमिस्ट्री रंग जमा पाएगी या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा.

Advertisement
बता दें कि शो के सभी 10 कंटेस्टेंट के नाम सामने आ चुके हैं. शो में उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा, रोशेल राव और कीथ सिकेरा, विंदु दारा सिंह और डिना, शांतनु माहेश्वरी और नित्यामि, सौरभ जैन और रिद्धिमा, फैजल खान और मुस्कान कटारिया, श्रद्धा आर्य-आलम मक्कर, अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी और गीता फोगाट और पवन कुमार हिस्सा लेंगे.

शो को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. रवीना टंडन, अली अब्बास जफर और एक कोरियोग्राफर इसे जज करेंगे. इसके अलावा एक एक्टर और भी होंगे जो शो को जज करेंगे. मनीष पॉल शो को होस्ट करेंगे. इस बार शो की थीम एक्स कपल्स पर बेस्ड है. मतलब प्रेजेंट कपल्स के साथ एक्स कपल्स भी शो में नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement