नच बलिए 9 में एक्स कपल उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा का सफर खत्म हो गया है. शो में सफर खत्म होने के बाद उर्वशी नच बलिए 9 के मेकर्स पर जमकर भड़कीं. अब उर्वशी के बयान पर शो की कंटेस्टेंट मधुरिमा तुली का बयान आया है.
स्पॉट बॉय की खबर के मुताबकि, मधुरिमा तुली से जब उर्वशी के कमेंट पर उनका रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने कहा- "मैं इस पर कमेंट नहीं करुंगी. मैं इस सब से दूर रहना चाहती हूं. मैंने उर्वशी का इंटरव्यू पढ़ा तक नहीं है जिसके बारे में आप बात कर रहे हैं."
लेकिन जब मधुरिमा को उर्वशी के इंटरव्यू के मैंन पॉइंट बताए गए तो उन्होंने कहा- देखिए, मुझे नहीं पताकि उर्वशी इस तरह से क्यों कह रही हैं. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो वो मैच्योर हैं. जो उर्वशी ने कहा उसके के लिए उनके पास ठोस वजह होगी. हालांकि, मुझे नहीं लगता कि कोई पक्षपात किया गया है. मुझे नहीं लगता कि कपल्स को रीशूट करने अनुमति है.
मधुरिमा ने कहा, "ये सिर्फ इतना है कि कुछ तकनीकी मुद्दे हो सकते हैं जिसकी वजह से थोड़ा बहुत दोबारा कर सकते हैं. रीशूट नहीं."
क्या कहा था उर्वशी ने?
उर्वशी ने कहा था, "मुझे स्टेज पर परफॉर्म करना बहुत पसंद है. मैंने बहुत कुछ सीखा है. मैंने अपनी बॉउंड्री से आगे जाकर चीजें कीं. लेकिन शो का फॉर्मेट सही नहीं है, वोटिंग को लेकर क्लियर नहीं है. कई कपल को लेकर पक्षपात है. हर किसी को वहां फेयर स्टेज नहीं दिया जाता है."
"मैं ये मान ही नहीं सकती कि 35 साल के करियर में मेरी इतनी कम फैन फॉलोइंग है. ऐसा पहली बार नहीं है कि मैंने कोई रियलिटी शो किया है. लेकिन ऐसा भेदभाव पहली बार देखा है."
''स्कोर बोर्ड कहां है, जो ये दिखाता है कि हम कहां खड़े हैं. जबकि ये ऑडियंस वोट और जज के वोट के बाद स्कोर होता है. अगर ये पूरा शो यंग कपल के लिए है तो हमें शो में क्यों बुलाया."
बता दें कि शो में उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा की आखिरी टक्कर मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह से हुई है.