सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो नच बलिए में इस बार ड्रामा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. शो में आए दिन कई ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. वहीं एक्स कपल मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह नच बलिए 9 के ऐसे कंटेस्टेंट्स हैं, जो शुरुआत से सुर्खियों में बने हुए हैं. नच बलिए 9 का नाम जब भी लिया जाएगा, मधुरिमा और विशाल का नाम सबसे ऊपर होगा. अपनी लड़ाइयों और नोक-झोंक के चलते मधुरिमा और विशाल नच बलिए के सबसे चर्चित कपल बन गए हैं.
अब नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में एक बार फिर मधुरिमा में का नाम सुर्खियों में है. लेकिन इस बार वजह विशाल संग लड़ाई नहीं, बल्कि डांस है. Iwmbuzz में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, मधुरिमा परफॉर्मेंस देते समय कुछ डांस स्टेप्स भूल जाएंगी. इसके बाद वो बैकस्टेज चली जाती हैं.
रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि मधुरिमा की इस हरकत पर शो के जज अहमद खान से काफी नाराज हो जाते हैं. हालांकि, वो दोनों को परफॉर्म करने का मौका तो देते हैं, लेकिन मार्क्स देने से मना कर देते हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि कुछ दिन पहले रिहर्सल के दौरान मधुरिमा और विशाल की काफी लड़ाई हो गई थी. गुस्से में विशाल ने मधुरिमा को गालियां भी दीं और उन्हें कुर्सी पर से धक्का भी दिया. लेकिन लड़ाई के कुछ समय बाद विशाल ने मैसेज करके मधुरिमा से अपने बिहेवियर के लिए माफी मांगी.
ऐसी भी खबरें सामने आई थीं कि मधुरिमा और विशाल के बीच बीच झगड़ा इस कदर बढ़ गया था कि लड़ाई करते हुए विशाल को चोट आई थी और उनके खून निकलने लगा था. इस बारें में जब इंटरव्यू के दौरान मधुरिमा से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता है. अगर उनके सच में खून निकला है तो फिर मुझे धक्का देते समय उन्हें चोट लग गई होगी. मैं बस उसको थप्पड़ मार सकती हूं या फिर उसकी शर्ट का कॉलर खींच सकती हूं. इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कर सकती.'