scorecardresearch
 

नच बलिए में मधुरिमा की मां ने विशाल को लगाई फटकार, रोते हुए बोलीं- औरत की इज्जत करो

नच बलिए 9 की शुरुआत से ही एक्स कपल मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह लाइमलाइट में बने हुए हैं. अब नच बलिए के कमिंग एपिसोड में मधुरिमा की मां शो में शिरकत करेंगी और विशाल से मधुरिमा के प्रति उनके बदलने का कारण पूछती हुई दिखाई देंगी.

Advertisement
X
विशाल आदित्य सिंह, मधुरिमा तुली और उनकी मां
विशाल आदित्य सिंह, मधुरिमा तुली और उनकी मां

Advertisement

नच बलिए 9 की शुरुआत से ही एक्स कपल मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह लाइमलाइट में बने हुए हैं. दोनों के बीच की लड़ाइयां और नोक झोंक फैन्स को भी काफी एंटरटेनिंग लग रही है. अब नच बलिए के कमिंग एपिसोड में मधुरिमा की मां शो में शिरकत करेंगी और विशाल से मधुरिमा के प्रति उनके बदलने का कारण पूछती हुई दिखाई देंगी.

स्टार प्लस की तरफ से शो की एक वीडियो क्लिप पोस्ट की गई है. वीडियो में मधुरिमा की मां ये कहती हुई दिखाई दे रही हैं वो शो में विशाल के लिए आई हैं. मधुरिमा की मां कहती हैं, 'मैं विशाल के लिए आई हूं. मैं विशाल से ये पूछने आई हूं कि विशाल आप क्यों बदल गए? आप लड़ो नोक-झोंक करो, लेकिन नोक झोंक में ये गरिमा होनी चाहिए की सामने वाले को बुरा ना लगे.'

Advertisement

मधुरिमा की मां आगे कहती हैं, 'आप सेलेब्रिटी हो, आपके सामने भी सेलेब्रिटी बैठे हैं. अगर वो ऐसे बर्ताव करेंगे तो कोई सीखेगा?  मधुरिमा की मां आगे रोते हुए कहती हैं कि विशाल बेटा औरत की इज्जत बहुत जरूरी है. इसके बाद मधुरिमा भी रोने लगती हैं. लेकिन विशाल चुपचाप खड़े रहते हैं.

View this post on Instagram

Look who’s here to put an end to #ViRimaKeJhagde! #NachBaliye9, This Sat-Sun at 8pm only on StarPlus and Hotstar :-http://bit.ly/NachBaliye9 @vishalsingh713 @madhurimatuli @officialraveenatandon @khan_ahmedasas @manieshpaul @waluschaa

A post shared by StarPlus (@starplus) on

बता दें कि मधुरिमा और विशाल अक्सर ही स्टेज पर एक दूसरे के साथ लड़ते हुए नजर आते हैं. मधुरिमा के लिए विशाल के गुस्से और प्यार को देखकर उन्हें शो में कबीर सिंह का टैग भी दिया गया है. जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है दोनों स्टार्स के बीच दूरियां बढ़ने के साथ हर रोज हंगामा होते देखा जा रहा है. स्पॉटबाय की रिपोर्ट के मुताबिक, मधुरिमा तुली ने रिहर्सल के दौरान विशाल को जोरदार थप्पड़ तक जड़ दिया.

रिपोर्ट के मुताबिक, मधुरिमा तुली और विशाल दोनों आने वाले एपिसोड के लिए रिहर्सल कर रहे थे. इसी दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हुई. मुधरिमा कुछ देर के लिए रिहर्सल रूम के किनारे पर गईं और विशाल को बुलाकर जोरदार थप्पड़ मारा. अब आने वाले एपिसोड में दोनों के बीच की दूरियां बढ़ेंगी या कम होंगी ये देखना दिलचस्प रहेगा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement