scorecardresearch
 

नच बलिए में आना पूजा के लिए नहीं था आसान, बोलीं- पत‍ि को मनाने में लगा 1 हफ्ता

नच बलिए में इस हफ्ते वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की धमाकेदार एंट्रीज दिखाई जा रही हैं. वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में टीवी स्टार पूजा बनर्जी का नाम भी शामिल है. नच बलिए शो में पूजा बनर्जी के हसबैंड ने टीवी पर अपना डेब्यू किया है.

Advertisement
X
पूजा बनर्जी अपने हसबैंड के साथ
पूजा बनर्जी अपने हसबैंड के साथ

Advertisement

नच बलिए 9 शुरुआत से ही सुर्खियों में बना हुआ है. शो में आए दिन हाईवोल्टेज ड्रामा दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. शो की कंट्रोवर्सी का टीआरपी को खूब फायदा मिल रहा है. इस हफ्ते शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की धमाकेदार एंट्रीज दिखाई जा रही हैं. वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में टीवी स्टार पूजा बनर्जी का नाम भी शामिल है. नच बलिए शो से पूजा बनर्जी के हसबैंड ने टीवी पर अपना डेब्यू किया है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि पूजा को नच बलिए में पार्टिसिपेट करने के लिए अपने हसबैंड को मनाना पड़ा है. इस बात का खुलासा खुद पूजा ने किया है. बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में पूजा ने बताया, 'जब मैंने पहली बार संदीप को नच बलिए के बारे में बताया तो वो बिल्कुल तैयार नहीं थे. शो के लिए हां कहने के लिए संदीप को पूरे एक हफ्ते का समय लगा. संदीप को राजी करना काफी मुश्किल था. लेकिन मेरे क्यूट चेहरे ने उन्हें मनाने में मदद की.'

Advertisement

View this post on Instagram

My 💓 @sandeepsejwal Dress by @hm Accersrioes by @the_jewel_gallery Styled by @thedotdiary Shoes @nikewomen Sandeep’s outfit : Jacket by @celioindia Pants by @celioindia Tshirt by @celioindia

A post shared by Pooja Sandeep Sejwal (@poojabanerjeee) on

पूजा ने आगे कहा, 'संदीप काफी फिट हैं तो रिहर्सल करने में उन्हें ज्यादा मुश्किल नहीं होती है. लेकिन उन्हें डांस करना काफी मुश्किल लग रहा है. संदीप मुझे कहते हैं कि प्रॉपर लिप्सिंग और एक्सप्रेशन के साथ डांस करना सबसे मुश्किल काम है. आखिरी बार उन्होंने हमारे संगीत पर डांस किया था. बता दें कि दोनों की शादी को दो साल हो चुकी है. 

इंटरव्यू में पूजा ने अपनी कसौटी की पूरी टीम का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, 'अगर मैं एक टाइम पर दो शो कर पा रही हूं तो इसका पूरा श्रेय मेरी कसौटी जिंदगी की टीम को जाता है. शो के डायरेक्टर से लेकर प्रोडक्शन टीम तक, सभी इस बात का ध्यान रखते हैं कि मेरे सीन सबसे पहले शूट हो जाएं, ताकि मैं नच बलिए के लिए रिहर्सल कर सकूं.

Advertisement
Advertisement