नच बलिए 9 में हाईवोल्टेज ड्रामा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस बार शो में डांस से ज्यादा विवाद सुर्खियों में बने हुए हैं. शो के जजेस और कई कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई की खबरें पहले ही सामने आ चुकी हैं. अब नई रिपोर्ट्स के मुताबिक नच बलिए के सेट पर शो की जज रवीना और होस्ट मनीष पॉल के बीच लड़ाई हो गई है और इस वजह से करीब 1 घंटे तक शो की शूटिंग रोकनी पड़ी.
HT में छपी रिपोर्ट में करीबी सूत्रों ने बताया कि शो के होस्ट मनीष पॉल ने शूट के दौरान अपने ईयरफोन पहने हुए थे, ताकि शो के मेकर्स उन्हें डायरेक्शन दे सकें. मेकर्स के कुछ ने कहने पर मनीष ने कुछ अजीब तरह का मुहं बनाया तो इस दौरान रवीना उनके बिल्कुल सामने थीं. रवीना को लगा कि मनीष उन्हें देखकर अजीब एक्सप्रेशन दे रहे हैं. इस बात से रवीना को काफी गुस्सा आ गया और वो शूट छोड़कर अपनी वैनिटी वैन में चली गईं.
इसके बाद मनीष भी गुस्से में अपनी वैनिटी वैन में जा बैठे. दोनों के शो को बीच में छोड़कर चले जाने की वजह से शूटिंग करीब 1 घंटे तक रुकी रही. इसके बाद प्रोडक्शन टीम ने दोनों को समझाकर सेट पर वापस आने के लिए समझाया.
View this post on Instagram
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हैं जब शो के जज की किसी से लड़ाई हुई है. इससे पहले ऐसी खबरें सामने आईं कि शांतनु माहेश्वरी की शो की जज रवीना टंडन के साथ बहस हो गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक शांतनु और उनकी बलिए को शो के जजेस रवीना टंडन और अहमद खान से जो स्कोर्स मिल रहे थे वो उससे खुश नहीं थे. शांतनु को लगता है कि जजेस दूसरे कंटेस्टेंट्स और उनमें भेदभाव करते हैं और जितने मार्क्स वो डिजर्व करते हैं उन्हें उससे काफी कम मार्क्स दिए जाते हैं.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक रवीना टंडन को जब ये बात पता चलती है तो वो शांतनु से कहती हैं अगर आपको ऐसा लगता है तो दूसरे लोगों को ये चीज बोलने के बजाए आपको मुझसे ये बात करनी चाहिए थी. रिपोर्ट के मुताबिक इस मुद्दे पर बात करते हुए रवीना और शांतनु के बीच काफी बहस हो जाती है.
इसके अलावा वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के तौर पर शो में वापसी करने के बाद शो की जज रवीना टंडन, उर्वशी पर भड़क गई हैं. दरअसल, उर्वशी ढोलकिया अपने एलिमिनेशन से खुश नहीं थी. एलिमिनेट होने पर उन्होंने शो और जजेस के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया था. इसी वजह से रवीना , उर्वशी पर भड़क गईं. रवीना, उर्वशी से कहती हैं- मौका यहां पर आप लोगों को दिया गया है. बाहर जाकर कुछ और उल्टा- सीधा बोलने का आपको कोई हक नहीं है.