रवीना टंडन इन दिनों पॉपुलर डांस रिएलिटी शो नच बलिए 9 में जज की भूमिका में नजर आ रही हैं. शो का निर्माण बॉलीवुड के दबंग, सलमान खान कर रहे हैं. बीते शुक्रवार को शो का प्रीमियर किया गया. इस दौरान जज के अलावा स्पेशल गेस्ट के तौर पर सलमान खान ने शिरकत की थी. रवीना ने एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान संग अपनी बॉन्डिंग के बारे में बातें कीं इसके अलावा उन्होंने शो के बारे में भी बातें कीं.
मिड डे से बातचीत के दौरान रवीना ने कहा- सलमान सबसे मेरे बारे में ऐसे बात करते हैं जैसे वो मुझे पिछले 120 सालों से जानते हैं. उनके साथ ये मेरा कंफर्ट फैक्टर है. सेट पर हम लोग नॉन स्टॉप बातें करते रहते थे. पर जब एपिसोड टेलीकास्ट हुआ तो कई सारे चंक उसमें शामिल नहीं थे. ऐसे में हम दोनों ने एक दूसरे से पूछा कि हम इतनी बातें क्यों करते हैं.
बॉम्बे टाइम्स से बातचीत के दौरान रवीना ने एपिसोड के बारे में बात करते हुए बताया- शो का लॉन्च एपिसोड एक ब्लास्ट था. हमने 3 दिन लगातार फिल्म की शूटिंग की. शो में टीवी स्टार्स की परफॉर्मेंस हुईं. सभी प्रतिभागी एक दूसरे को जानते हैं कुछ तो साथ काम भी कर चुके हैं. माहौल एक्साइटमेंट से भरा हुआ था क्योंकि शो का कॉन्सेप्ट रोचक है. शो के मेकर्स ने हम लोगों तक से कंटेस्टेंट्स के नाम शेयर नहीं किए थे. सारा नजारा अद्भुत था. जज के तौर पर बैठने के बाद भी हमारे लिए कई सारे सरप्राइज थे.
शो में जज के तौर पर पेश होने के बारे में रवीना ने कहा- मैं हमेशा से एक दयालु शख्सियत रही हूं और दूसरों की हौसलाफजाई करती रही हूं. मेरे हिसाब से जज का मतलब सिर्फ यही नहीं होता है कि आप दूसरों की आलोचना करें. सभी अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहे हैं. एक जज को संवेदनशील होना चाहिए और प्रतिभागियों के हौसलों को बरकरार रखना चाहिए.