नच बलिए सीजन 9 पहले एपिसोड से ही लोगों के दिलों पर राज कर रहा है. शो टीआरपी रेटिंग में भी टॉप पर बना हुआ है. अब शो में जोड़ी नंबर 13 की एंट्री होने वाली है. शो का नया प्रोमो सामने आ गया है. सीरियल में जोड़ी नबंर 13 होगी एरिका फर्नांडिस और पार्थ समथान की.
प्रोमो में दोनों सॉन्ग 'मेरे नाम तू' पर डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री शानदार है. हालांकि, इसमें एक ट्विस्ट है. दोनों को पार्थ और एरिका के तौर पर इंट्रोड्यूस नहीं किया गया है. दोनों को कसौटी जिंदगी की के अनुराग और प्रेरणा के रूप में इंट्रोड्यूस किया गया.
बता दें कि पार्थ और एरिका के डेटिंग की खबरें हैं, लेकिन दोनों ने अभी तक इसे कंफर्म नहीं किया है. हाल ही में खबरें आई थीं कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. अनुराग-प्रेरणा के फैंस के लिए दोनों को एक साथ देखना किसी ट्रीट से कम नहीं होगा.
स्टार प्लस ने प्रोमो वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'देखिए, जोड़ी नंबर 13 कौन होगा. आप इस नए ट्विस्ट के लिए तैयार हैं?' वीडियो में अनुराग-प्रेरणा का रवीना टंडन वेलकम करती दिख रही हैं. बाद में, मनीष पॉल कहते दिख रहे हैं कि इसमें एक ट्विस्ट है. इसके बाद उर्वशी की एंट्री होती है. ओरिजनल कोमोलिका की. देखिए वीडियो...
View this post on Instagram
कसौटी जिंदगी की बात करें तो बता दें कि अनुराग और प्रेरणा दोनों अलग हो गए हैं. प्रेरणा ने मिस्टर बजाज से शादी कर ली है. वहीं अनुराग प्रेरणा के लिए पागल हो गया है. इन दिनों स्विटजरलैंड स्पेशल एपिसोड दिखाया जा रहा है.