scorecardresearch
 

नच बलिए 9 में नए कपल की एंट्री, प्रेरणा-अनुराग होगी जोड़ी नंबर 13?

नच बलिए सीजन 9 पहले एपिसोड से ही लोगों के दिलों पर राज कर रहा है. शो टीआरपी रेटिंग में भी टॉप पर बना हुआ है. अब शो में जोड़ी नंबर 13 की एंट्री होने वाली है. शो का नया प्रोमो सामने आ गया है.

Advertisement
X
एरिका फर्नांडिस और पार्थ समथान
एरिका फर्नांडिस और पार्थ समथान

Advertisement

नच बलिए सीजन 9 पहले एपिसोड से ही लोगों के दिलों पर राज कर रहा है. शो टीआरपी रेटिंग में भी टॉप पर बना हुआ है. अब शो में जोड़ी नंबर 13 की एंट्री होने वाली है. शो का नया प्रोमो सामने आ गया है. सीरियल में जोड़ी नबंर 13 होगी एरिका फर्नांडिस और पार्थ समथान की.

प्रोमो में दोनों सॉन्ग 'मेरे नाम तू' पर डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री शानदार है. हालांकि, इसमें एक ट्विस्ट है. दोनों को पार्थ और एरिका के तौर पर इंट्रोड्यूस नहीं किया गया है. दोनों को कसौटी जिंदगी की के अनुराग और प्रेरणा के रूप में इंट्रोड्यूस किया गया.

बता दें कि पार्थ और एरिका के डेटिंग की खबरें हैं, लेकिन दोनों ने अभी तक इसे कंफर्म नहीं किया है. हाल ही में खबरें आई थीं कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. अनुराग-प्रेरणा के फैंस के लिए दोनों को एक साथ देखना किसी ट्रीट से कम नहीं होगा.

Advertisement

स्टार प्लस ने प्रोमो वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'देखिए, जोड़ी नंबर 13 कौन होगा. आप इस नए ट्विस्ट के लिए तैयार हैं?' वीडियो में अनुराग-प्रेरणा का रवीना टंडन वेलकम करती दिख रही हैं. बाद में, मनीष पॉल कहते दिख रहे हैं कि इसमें एक ट्विस्ट है. इसके बाद उर्वशी की एंट्री होती है. ओरिजनल कोमोलिका की. देखिए वीडियो...

View this post on Instagram

Look, who just showed up as Jodi No. 13! Are you ready for this unexpected twist? #NachBaliye9, This Sat-Sun at 8pm on StarPlus and Hotstar - http://bit.ly/NachBaliye9 @urvashidholakia9 @the_parthsamthaan @iam_ejf @officialraveenatandon @khan_ahmedasas @manieshpaul

A post shared by StarPlus (@starplus) on

कसौटी जिंदगी की बात करें तो बता दें कि अनुराग और प्रेरणा दोनों अलग हो गए हैं. प्रेरणा ने मिस्टर बजाज से शादी कर ली है. वहीं अनुराग प्रेरणा के लिए पागल हो गया है. इन दिनों स्विटजरलैंड स्पेशल एपिसोड दिखाया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement