द कपिल शर्मा शो प्रोड्यूस करने के बाद बॉलीवुड के दबंग सलमान खान अब सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो नच बलिए के 9वें सीजन को भी प्रोड्यूस करने जा रहे हैं. बता दें कि इस बार सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो नच बलिए सीजन 9 का कॉन्सेप्ट बाकी पिछले सीजन के काफी अलग और दिलचस्प होने वाला है. दरअसल, अभी तक नच बलिए शो में सिर्फ कपल्स ही डांस करते दिखाई दिए हैं. लेकिन इस बार शो के कॉन्सेप्ट को बदल दिया गया है, जिसके तहत अब कपल्स के साथ एक्स कपल्स भी एक दूसरे के साथ डांस करते नजर आएंगे.
सलमान खान ने हाल ही में अपने इंटरव्यू में नच बलिए 9 के नए कॉन्सेप्ट के बारे में बात करते हुए कहा, 'जी हां, प्रोड्यूस कर रहे हैं हम नच बलिए और उसका कॉन्सेप्ट बड़ा ही अच्छा है.'
इंटरव्यू के दौरान जब सलमान से पूछा गया कि क्या यह आसान होगा? इस पर सलमान ने जवाब दिया, 'इंट्रस्टिंग है और इसमें कोई नेगेटिव बात नहीं है कि आप बिछड़ गए हो और अब एक साथ नहीं हो. अब आप एक साथ दोबारा आ रहे हो और आप जानते हो कि आप काम कर रहे हो. जो गुजर गया उसे भूल जाओ.'
View this post on Instagram
बता दें कि टीवी के कई कपल्स जिनका ब्रेकअप हो चुका है या जिन कपल्स की शादी टूट चुकी हैं. उन्हें नच बलिए सीजन 9 के लिए अप्रोच किया गया है. इनमें नागिन 3 फेम एक्टर पर्ल वी पुरी और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड हिबा नवाब, मधुरिमा तुली और एक्स बॉयफ्रेंड विशाल आदित्य सिंह, उर्वशी ढोलकिया-अनुज सचदेवा समेत कई पॉपुलर टीवी कपल्स के नाम शामिल हैं.
एक्स कपल्स के अलावा मौजूदा कपल्स में प्रिंस नरूला और उनकी पत्नी युविका चौधरी, विंदू दारा सिंह और पत्नी डीना उमारोवा समेत कई सेलिब्रिटीज भी शो में नजर आ सकते हैं.
वहीं, सलमान खान ने हाल ही में नच बलिए 9 का प्रोमो टीजर रिलीज किया है. लेकिन इसमें किसी भी सेलिब्रिटी का चेहरा नहीं दिखाया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो चंद्रकांता फेम एक्टर विशाल आदित्य सिंह और पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया अपने एक्स पार्टनर के साथ प्रोमो शूट कर चुके हैं.
Guess what's the next happening thing!!! #NachBaliye9!! Stay tuned for more! pic.twitter.com/RoXSlACI8s
— StarPlus (@StarPlus) June 8, 2019
कौन होगा नच बलिए 9 में जज-
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस रवीना टंडन को नच बलिए की जज बनने के लिए अप्रोच किया गया है. कई रिपोर्ट्स में ये भी दावा है कि सलमान खान भी शो को जज कर सकते हैं. दिशा पाटनी, टाइगर श्रॉफ और शाहिद कपूर को जज बनने के लिए अप्रोच करने की भी अटकलें तेज हैं. वहीं, नच बलिए 9 को जेनिफर विंगेट और सुनील ग्रोवर होस्ट करेंगे.