नच बलिए 9 की अच्छी शुरुआत के बाद इस डांस शो के मेकर्स इसमें मसाला और ट्विस्ट डालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इस हफ्ते टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या और उनके बलिए आलम मक्कड़ सवालों के घेरे में आने वाले हैं. शो के नए प्रोमो में आप शो के होस्ट मनीष पॉल को श्रद्धा और आलम के रिश्ते के बारे हैरान करने वाला खुलासा कर रहे हैं. मनीष के मुताबिक श्रद्धा और आलम ने शो के लिए झूठा रिश्ता बनाया है.
नच बलिए 9 के फैंस को याद होगा कि श्रद्धा और आलम ने एक दूसरे के लिए अपनी फीलिंग्स बयां की थीं और बताया था कि दोनों पिछले 6 महीने से एक दूसरे के साथ लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं.
श्रद्धा के बारे में बात करें तो उन्होंने पिछले साल राजीव खंडेलवाल के चैट शो जज्बात में अपने पिछले रिश्तों की बात की थी. उन्होंने बताया था, 'मेरी सगाई अरेंज रिश्ते के जरिए एक लड़के से हुई थी. लेकिन सबकुछ ठीक नहीं रह पाया. जैसे जैसे समय बीता हमारा रिश्ता आगे बढ़ा और उस रिश्ते में दिक्कतें आने लगीं. हम दोनों ने इस रिश्ते को अपना 100 परसेंट दिया था, लेकिन अंत में हम अलग हो ही गए. मैंने सीखा है कि अगर एक रिश्ता अपने अंत तक पहुंच जाए तो आपको आवाज उठानी चाहिए.'
बता दें कि श्रद्धा ने जयंत नाम के एनआरआई लड़के से साल 2015 में सगाई की थी. इन दोनों ने रिश्ते में दिक्कतों के चलते अपनी सगाई को तोड़ दिया था.
श्रद्धा के रिश्ते के सच का खुलासा करने के अलावा शो में एक्ट्रेस नोरा फतेही भी शिरकत करने जा रही हैं. नोरा इस शो में हॉट बेली डांस करती नजर आएंगे. वे स्टेज पर अपने सेक्सी मूव्स से आग लगाने को तैयार हैं.
आपका श्रद्धा आर्या और आलम मक्कड़ के रिश्ते के बारे में क्या ख्याल है?