scorecardresearch
 

नच बलिए: Ex कपल उर्वशी ढोलकिया-अनुज सचदेवा में बहस, एक-दूजे संग काम करना मुश्किल!

नच बलिए 9 एक्स कपल्स की लड़ाइयों की वजह से चर्चा में बना हुआ है. मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह की बैक स्टेज और ऑन स्टेज फाइट प्रीमियर के दिन से ही देखने को मिल रही हैं. अब दूसरे एक्स कपल उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा के बीच भी तकरार की खबरें सामने आ रही हैं.

Advertisement
X
उर्वशी ढोलकिया-अनुज सचदेवा
उर्वशी ढोलकिया-अनुज सचदेवा

Advertisement

नच बलिए 9 एक्स कपल्स की लड़ाइयों की वजह से चर्चा में बना हुआ है. मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह की बैक स्टेज और ऑन स्टेज फाइट प्रीमियर के दिन से ही देखने को मिल रही हैं. अब दूसरे एक्स कपल उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा के बीच भी तकरार की खबरें सामने आ रही हैं.

दोनों का रिहर्सल के दौरान ईगो क्लैश हो रहा है. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, ''उर्वशी और अनुज के लिए शो में एक-दूसरे के साथ काम करना बेहद मुश्किल हो रहा है. जिस दौरान वे अपनी परफॉर्मेंस के लिए रिहर्सल करते हैं, उनके बीच तनाव होता है. कहा जा रहा है कि अपकमिंग एपिसोड की डांस प्रैक्टिस के दौरान उनके बीच काफी ज्यादा बहसबाजी हुई.''

View this post on Instagram

WATCH US PERFORM FOR THE FIRST EVER TIME 🔥💫 TOMORROW 8pm ONLY ON @starplus ⭐️ #nachbaliye9 : : #comedancewithus #UrUj #jodino.3 #urvashidholakia9 #urvashi @apnanuj @sadnaminhas @banijayasia @himanshu_heman @khyatip__ #live #love #laugh #gratitude #nach #dance #happiness #ekdil #ekjaan #Team❌ #😘

Advertisement

A post shared by Urvashi Dholakia (@urvashidholakia9) on

स्पॉटबॉय ने सूत्र के हवाले से लिखा- उर्वशी और अनुज एक स्टेप के लिए रिहर्सल कर रहे थे. इस दौरान अनुज स्टेप को ठीक से नहीं पकड़ पा रहे थे. उन्होंने कई बार स्टेप को करने की कोशिश की लेकिन उनसे नहीं हो पा रहा था.

फिर उर्वशी ने अनुज को स्टेप समझाने की कोशिश की. लेकिन ये बात अनुज को अच्छी नहीं लगी. दोनों के बीच ईगो का टकराव है. जिसकी वजह से उनकी बहस हुई. तबसे वे दोनों आपस में बातचीत नहीं कर रहे हैं.

नच बलिए 9 को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. एक्स लवर्स के शो में आने से कई सारी गॉसिप ट्रेंड कर रही हैं. खबरें हैं कि फर्स्ट एलिमिनेशन में रोशेल राव और कीथ सीकेरा बाहर हो गए हैं. वहीं रियल लाइफ कपल अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी के इस हफ्ते पार्टिसिपेट ना करने की चर्चा है. इसकी वजह रोहित रेड्डी का अचानक बीमार पड़ना है.

Advertisement
Advertisement