scorecardresearch
 

नच बलिए 9: तो क्या कीथ-रोशेल के बाद अब ये जोड़ी भी होगी शो से बाहर?

नच बलिए की ग्रांड शुरुआत के बाद सभी कंटेस्टेंट्स अपने डांस परफॉर्मेंस से एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. पहले हफ्ते में कीथ और रोशेल के शो से बाहर होने के बाद अब नच बलिए के कमिंग एपिसोड में एक और जोड़ी शो को अलविदा कह देगी.

Advertisement
X
नच बलिए
नच बलिए

Advertisement

नच बलिए की ग्रांड शुरुआत के बाद सभी कंटेस्टेंट्स अपने डांस परफॉर्मेंस से एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. पहले हफ्ते में कीथ और रोशेल के शो से बाहर होने के बाद अब नच बलिए के कमिंग एपिसोड में एक और जोड़ी शो को अलविदा कह देगी.

रिपोर्ट्स की मानें तो नच बलिए के आने वाले एपिसोड में विंदू दारा सिंह और उनकी बलिए डीना उमारोवा शो से एलिमिनेट हो जाएंगे. इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, विंदू दारा सिंह के साथ उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा बॉटम में आएंगे. इन दो जोड़ियों में विंदु दारा सिंह और डीना की जोड़ी शो से निकल जाएगी.

View this post on Instagram

Follow Now - @nachbaliye9.official 😍 . #nachbaliye #nachbaliye9 #raghavjuyal #nachbaliye7 #raghav #remo #dharmeshsir #NachBaliye9 #shaktimohan #dancechallenge #bollywooddance #hiphop #indiandance #dance #birradhasherpa #sushantkhatri #piyushbhagat #dancer #dancehall #fanlove #breakdance #dancers #newpost #dancefloor #dancelife #india #danceshow #instadaily #love #salmankhan #danceplus

Advertisement

A post shared by 🔵 NACH BALIYE 9 OFFICIAL 🇮🇳 (@nachbaliye9.official) on

ऐसी खबरें हैं कि नच बलिए के कमिंग एपिसोड में बॉलीवुड एक्टर गोविंदा शिरकत करेंगे. लंबे समय के बाद गोविंदा, रवीना टंडन के साथ स्टेज शेयर करेंगे. शो में रवीना और गोविंदा एक दूसरे के साथ अपने आइकॉनिक सॉन्ग 'किसी डिस्को में जाएं' और 'अंखियों से गोली मारे' पर डांस करते हुए नजर आएंगे.

बता दें कि नच बलिए के शो को इस बार सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस बार एक्स कपल्स भी शो का हिस्सा बने हैं. एक्स कपल्स को एक साथ डांस करते हुए देखना ऑडियंस को काफी पसंद आ रहा है. शो शुरुआत से टीआरपी के मामले में टॉप पर अपनी जगह बनाए हुए है.

Advertisement
Advertisement