नच बलिए 9 में एक्स कपल मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह की जोड़ी चर्चा में है. दोनों की लड़ाई खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. दोनों के बीच चीजें ठीक होने के बजाय बिगड़ती जा रही हैं. कुछ समय पहले ये खबरें आईं की रिहर्सल रूम में मधुरिमा ने विशाल को थप्पड़ मार दिया था. इस दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. अब इस पर विशाल का रिएक्शन भी सामने आ गया है.
एक्टर ने इस मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बॉलीवुड लाइफ से बातचीत के दौरान कहा, ''मैं नहीं चाहता कि ये विवाद और बढ़े, इसलिए मैंने इस पर बात करना बंद कर दिया है. मैं इसमें अब कुछ और नहीं जोड़ने वाला. अगर मैं कोई भी टिप्पणी करूंगा तो इसका सीधा असर मेरी डांस प्रैक्टिस पर पड़ेगा, जिसके लिए मैं दिन-रात मेहनत कर रहा हूं. बात करने से बात और आगे बढ़ेगी. मैं अपना ध्यान इस विवाद पर नहीं बल्कि अपने डांस पर लगाना चाहता हूं. इसलिए मैंने पिछले 2 हफ्ते से किसी से कोई बात नहीं की.''
View this post on Instagram
एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली के साथ मौजूदा बॉन्डिंग के बारे में बात करते हुए विशाल ने कहा, ''हमारी पर्सनल जर्नी अब खत्म हो चुकी है. अब हमें सिर्फ अपने डांस पर ही फोकस करना है जो अभी जारी है. मुझे पता है कि इस समय सभी हमें इस पर्सनल विवाद से जोड़कर देख रहे होंगे, मगर मैं चाहता हूं कि आप हमारे डांस के बारे में भी बातें करें. हमारी मेहनत हमारे अभ्यास हमारे एफर्ट्स के बारे में बात करें ना कि हमारे पर्सनल मैटर के बारे में.''
मामले की बात करें तो पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक विशाल ने मधुरिमा को पुश किया था जिसके बाद मधुरिमा ने विशाल को थप्पड़ मार दिया. लेकिन बाद में मधुरिमा ने विशाल से माफी भी मांगी. बता दें कि शो की जज रवीना टंडन ने इस जोड़ी के बीच सुलह कराने की भी कोशिश की थी और दोनों के लिए डेट प्लान की. लेकिन उस दौरान भी दोनों सितारे खूब बहस करते नजर आए थे.