scorecardresearch
 

Nach Baliye 9: मधुरिमा तुली ने विशाल को मारा था थप्पड़, ऐसा है एक्टर का रिएक्शन

नच बलिए 9 के रिहर्सल रूम में मधुरिमा तुली ने विशाल आदित्य सिंह को थप्पड़ मार दिया था. इस पर विशाल का रिएक्शन सामने आया है.

Advertisement
X
मधुरिमा तुली संग विशाल आदित्य सिंह
मधुरिमा तुली संग विशाल आदित्य सिंह

Advertisement

नच बलिए 9 में एक्स कपल मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह की जोड़ी चर्चा में है. दोनों की लड़ाई खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. दोनों के बीच चीजें ठीक होने के बजाय बिगड़ती जा रही हैं. कुछ समय पहले ये खबरें आईं की रिहर्सल रूम में मधुरिमा ने विशाल को थप्पड़ मार दिया था. इस दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. अब इस पर विशाल का रिएक्शन भी सामने आ गया है.

एक्टर ने इस मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बॉलीवुड लाइफ से बातचीत के दौरान कहा, ''मैं नहीं चाहता कि ये विवाद और बढ़े, इसलिए मैंने इस पर बात करना बंद कर दिया है. मैं इसमें अब कुछ और नहीं जोड़ने वाला. अगर मैं कोई भी टिप्पणी करूंगा तो इसका सीधा असर मेरी डांस प्रैक्टिस पर पड़ेगा, जिसके लिए मैं दिन-रात मेहनत कर रहा हूं. बात करने से बात और आगे बढ़ेगी. मैं अपना ध्यान इस विवाद पर नहीं बल्कि अपने डांस पर लगाना चाहता हूं. इसलिए मैंने पिछले 2 हफ्ते से किसी से कोई बात नहीं की.''

Advertisement

View this post on Instagram

@vishalsingh713 . . . . . . . #VishalSingh #vishaladityasingh #Colorstv #Chandrakanta #PrinceVeerendra #VishalSingh713 #ChandrakantaColorstv #LikeForLike #FollowMe #likeforfollow #vishalSinghChandrakanta #IndianSerial #Bollywood #MadhurimaTuli #Iravati #urvashidholakiafcq

A post shared by Vishal Aditya (@vishal.aditya.singh) on

एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली के साथ मौजूदा बॉन्डिंग के बारे में बात करते हुए विशाल ने कहा, ''हमारी पर्सनल जर्नी अब खत्म हो चुकी है. अब हमें सिर्फ अपने डांस पर ही फोकस करना है जो अभी जारी है. मुझे पता है कि इस समय सभी हमें इस पर्सनल विवाद से जोड़कर देख रहे होंगे, मगर मैं चाहता हूं कि आप हमारे डांस के बारे में भी बातें करें. हमारी मेहनत हमारे अभ्यास हमारे एफर्ट्स के बारे में बात करें ना कि हमारे पर्सनल मैटर के बारे में.''

मामले की बात करें तो पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक विशाल ने मधुरिमा को पुश किया था जिसके बाद मधुरिमा ने विशाल को थप्पड़ मार दिया. लेकिन बाद में मधुरिमा ने विशाल से माफी भी मांगी. बता दें कि शो की जज रवीना टंडन ने इस जोड़ी के बीच सुलह कराने की भी कोशिश की थी और दोनों के लिए डेट प्लान की. लेकिन उस दौरान भी दोनों सितारे खूब बहस करते नजर आए थे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement