नच बलिये फेम विक्रांत सिंह राजपूत की अपकमिंग फिल्म ‘नथुनिये पे गोली मारे 2’ शुक्रवार को पूरे बिहार में रिलीज होगी. इससे पहले यह फिल्म मुंबई में रिलीज हो चुकी है, जहां फिल्म ने अच्छी कमाई की.
दिव्य शक्ति इंटरटेनमेंट और मरूती फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित ‘नथुनिये पे गोली मारे 2’ एक संवेदनशील फिल्म है और पुलिस भर्ती घोटाले पर आधारित है. फिल्म की कहानी यूपी और बिहार में रहने वाले उन युवाओं की है, जो देश की सेवा में अपना करियर बनाने की इच्छा रखते हैं पर धोखा खा जाते हैं.
भोजपुरी वेब सीरीज बनाएंगी एकता कपूर, आम्रपाली-विक्रांत होंगे स्टार
फिल्म में आकर्षण का केंद्र बिग बॉस फेम मोनालिसा हैं जो एक गाने में नजर आयेंगी. उन्होंने बताया कि इससे पहले ‘नथुनिये पे गोली मारे’ भोजपुरिया बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. बाद में जब इस बड़ी हिट ‘नथुनिये पर गोली मारे’ के सीक्वल की घोषणा हुई, तब से दर्शकों को इसका बेसब्री से इंतजार है.
हनीमून पर है ये टॉप भोजपुरी एक्ट्रेस, शेयर की बिकिनी तस्वीरें
फिल्म ‘नथुनिये पे गोली मारे 2’ में भोजपुरी एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत, मोनालिसा, अवधेश मिश्रा, नमित तिवारी, अजय कुमार के साथ शिविका दीवान, तेजल चौधरी, इनुश्री, अनुप अरोड़ा, मनोज टाइगर, प्रकाश जैस, सीपी भट्ट, सीमा सिंह नजर आएंगी.