scorecardresearch
 

TV पर कमबैक करेंगे श्रीसंत! बिग बॉस के बाद मिला नच बलिए का ऑफर

बिग बॉस 12 में नजर आए क्रिकेटर-एक्टर एस श्रीसंत के फैंस के लिए गुडन्यूज है. अगर सब कुछ सही रहा तो जल्द ही श्रीसंत डांस रियलिटी शो नजर बलिए के नए सीजन का हिस्सा बनेंगे.

Advertisement
X
श्रीसंत (फोटो: इंस्टाग्राम)
श्रीसंत (फोटो: इंस्टाग्राम)

Advertisement

बिग बॉस 12 में नजर आए क्रिकेटर-एक्टर एस श्रीसंत के फैंस के लिए गुडन्यूज है. अगर सब कुछ सही रहा तो जल्द ही श्रीसंत डांस रियलिटी शो नजर बलिए के नए सीजन का हिस्सा बनेंगे. श्रीसंत ने एक वेबसाइट से बातचीत में कंफर्म किया कि उन्हें पत्नी भुवनेश्वरी श्रीसंत संग टीवी शो 'नच बलिए' में शामिल होने का ऑफर मिला है.

हालांकि शो के ऑफर पर श्रीसंत ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है. बकौल श्रीसंत, "ये सच है कि नच बलिए के निर्माताओं ने मुझसे शो के लिए पूछा है. लेकिन मैं अभी भी इस पर विचार कर रहा हूं. मैंने अभी तक इस पर फैसला नहीं लिया है. क्योंकि मैं मैच फिक्सिंग मामले में मिली सजा पर बीसीसीआई के निर्णय का इंतजार कर रहा हूं."

View this post on Instagram

Advertisement

Always great to spend time with my lovely angel @sreesaanvikaofficial .❤️✌🏻👍🏻❣️😘😘😘😘😘

A post shared by Sree Santh (@sreesanthnair36) on

बिग बॉस फेम श्रीसंत ने कहा, "BCCI का आदेश कभी भी आ सकता है और 'नच बलिए' शो लगभग 3-4 महीने तक जारी रहता है. इसलिए, मेरे लिए अभी किसी को भी समय देना मुश्किल है."

गौरतलब है कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने श्रीसंत पर IPL मैच फिक्सिंग मामले में लगा आजीवन बैन को हटाया है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई को श्रीसंत के आजीवन बैन पर पुनर्विचार का आदेश भी दिया.

View this post on Instagram

Off to kochi .had a great experience with #ccl ,@chandigargh .huge thanks to Sachin bhai for all the encouragement nd Supoort..❤️✌🏻#love#moment #travel #thankful #godsgrace

A post shared by Sree Santh (@sreesanthnair36) on

वैसे यह पहली बार नहीं है जब श्रीसंत किसी डांस रियलिटी शो का हिस्सा बनेंगे. बिग बॉस में आने से पहले श्रीसंत ने डांस शो ''झलक दिखला जा'' के प्रतियोगी बने थे. इसके बाद श्रीसंत ने खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस 12 में हिस्सा लिया. श्रीसंत के फैंस उन्हें फिर से टीवी पर देखना चाहते हैं. बिग बॉस का हिस्सा बनने के बाद श्रीसंत की पॉपुलैरिटी में ग्रोथ आई है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement